नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Research News : अगर पानी पीने वक्त की ये गलतियां तो 15 साल उम्र हो जाएगी कम, रिसर्च में हुए ये बड़ा खुलासा..

Research News बचपन से हम अपने डॉक्टर से सुनते आ रहे है कि जो ज्यादा पानी पीता है वह हमेशा स्वस्थ्य रहता है लेकिन कभी किसी डॉक्टर ने ये नहीं बताया कि ये कब और कितना-कितना पीना है। आज हम...
02:23 PM Aug 21, 2023 IST | Ekantar Gupta
Research News Drink more water to be fit and healthy life

Research News बचपन से हम अपने डॉक्टर से सुनते आ रहे है कि जो ज्यादा पानी पीता है वह हमेशा स्वस्थ्य रहता है लेकिन कभी किसी डॉक्टर ने ये नहीं बताया कि ये कब और कितना-कितना पीना है। आज हम आपको बताने वाले है उस एक रिसर्च के बारे में जिसमें ये बताया गया है कि कब और कितना पानी पीना है और अगर आप नहीं पीते है तो आप की उम्र पर इसका प्रभाव पड़ सकता है। इसके साथ ही आपकी मृत्यु समय से पहले हो सकती है।

क्या कहते है रिसर्चस
प्रमुख शोधार्थी नतालिया दिमित्रिवा ने बताया कि आज के युग में लोगों को समय से पहले ही बुढ़ापा आ जा रहा है और कई लोगों की समय से पहले ही मौत हो जा रही है। ऐसे में शोधार्थियों ने बताया कि हमने अपनी रिसर्च के दौरान कुछ चूहों को कम पानी पीने के लिए दिया गया, जिसके कारण उन चुहों के शरीर के अंदर कुछ समय के बाद सोडियम की मात्रा बढ़ती गई और उनके लाइफ में छह महीने की कमी आई, जिसके कारण वह समय से पहले मर गए। शोधकर्ताओं ने बताया कि चूहों का शरीर और उनकी रचना बिलकुल मानव जैसी ही होती है।

यह भी पढ़ें- Lips Brightening Tips: गुलाब की तरह लाल हो जाएंगे होठ, आजमांए ये आसान देसी तरीके…

स्वस्थ्य रहने के लिए कितना पिंए पानी
शोधकर्ताओं ने की गई शोध (Research News) बताया कि जो भी लोग सही मात्रा में पानी नहीं पीते है जिसके कारण उनका बुढ़ापा जल्दी आ जात है। इससे बचने के लिए नियमित ज्यादा मात्रा में और सही मात्रा में पानी पीना चाहिए। जिसके कारण शरीर को बीमारियां कम जकड़ेंगी और आप स्वस्थ्य रहेंगे। शोधकर्ता ने बताया कि पुरषों को रोजाना 3.7 लीटर पानी पीना चाहिए। इसके अलावा महिलाओं को रोजना 2.7 लीटर पानी पीना चाहिए। आपको बता दें कि फल और अन्य पेय पदार्थ से 20 फीसदी पानी की कमी होती है।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
American ResearchesEkantar GuptaHealthy lifestyle tipsHow much drink waterLifestyle NewsResearch NewsWater DrinkWater research News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article