नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Republic Day 2024: इस साल 26 जनवरी की परेड होगी खास, महिला सशक्तिकरण की दिखेगी झलक

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Republic Day 2024:  हर साल गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) के अवसर पर राजधानी दिल्ली के कर्तव्यपथ पर परेड का आयोजन किया जाता है। इस बार 26 जनवरी को होने वाली परेड कुछ खास होने वाली है।...
04:44 PM Jan 23, 2024 IST | Juhi Jha

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Republic Day 2024:  हर साल गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) के अवसर पर राजधानी दिल्ली के कर्तव्यपथ पर परेड का आयोजन किया जाता है। इस बार 26 जनवरी को होने वाली परेड कुछ खास होने वाली है। क्योंकि इस बार गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के बाद पहली बार मिलिट्री बैंड की जगह परेड की शुरूआत 100 महिलाओं द्वारा शंख,नादस्वरम और नगाड़ों जैसे भारतीय संगीत वाद्ययंत्र बजाते हुए करने वाली है। बता दें कि गणतंत्र दिवस पर परेड की शुरूआत मिलिट्री बैंड द्वारा ही की जाती है। इस बार 26 जनवरी की परेड में महिला सशक्तिकरण की झलक देखने को मिलेगी।

 

इस बार 13 हजार विशेष अतिथियों को निमंत्रण

इस बार समारोह (Republic Day 2024) में सांइस और रिसर्च के अचीवर्स को खास अतिथियों के रूप में निमंत्रण दिया गया है। इस बार समारोह में 13 हजार विशेष अतिथियों को बुलाया गया है। जिसमें पेटेंट होल्डर्स के अलावा स्टार्टअप्स के लोग भी शामिल है। क्रेंद की अलग अलग योजनाओं से लांभावित लोगों बुलाया गया है यानी क्रेंद द्वारा चलाई गई अलग अलग स्कीम में जिन लोगों ने अच्छा प्रदर्शन किया है उन लोगों को समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। इन लोगों को लाभार्थियों की जगह अचीवर्स कहा जा रहा है। इसके अलावा इस बार सीएपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी और सीआरपीएफ के मार्चिग दस्तें में सिर्फ महिलाएं होगी।

 

वायु सेना की झांकी में 2 महिला पायलट

वायु सेना की झांकी में दो महिला फाइटर पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अनन्या शर्मा और फ्लाइंग ऑफिसर आसमा शेख होंगे। वायु सेना की झांकी में C-130J एयरक्राफ्ट दिखाया जाएगा। झांकी के दौरान स्वदेशी फाइटर जेट तेजस के साथ ही सुखोई-30 भी दिखेगा। झांकी में C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को भी दिखाया जाएगा जो हाल ही में वायुसेना में शामिल किया गया है । इस एयरक्राफ्ट का निर्माण भारत में ही किया गया है। वायुसेना के विमानों के साथ ही फ्रांस का एक बहुउद्देशीय मालवाहक टैंकर विमान और दो रफेल लड़ाकू विमान भी शामिल होंगे।

 

100 महिलाएं कलाकार वाद्ययंत्रों के साथ आएगी नजर

रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) की थीम भारत लोकतंत्र की मातृका यानी मदर ऑफ डेमोक्रेसी रखी गई है। 26 जनवरी को पहली बार परेड में 100 महिला कलाकार वाद्ययत्रों के साथ नजर आएगी। परेड की शुरूआत शंख,नादस्वरम और नगाड़ों जैसे भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों से होगी। वहीं इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों परेड समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने आगे बताया कि इस बार बीटिंग रीट्रीट में सभी धुनें भारतीय ही होंगी। इस बार कोशिश की गई है ज्यादा से ज्यादा भारतीय संगीत के वाद्ययंत्रों को शामिल किया जाए।

यह भी पढ़ें: Ram Mandir : रामलला पहनेंगे 6 किलो का हीरो का मुकुट, सूरत के कारोबारी ने किया दान

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Air Force special paradeBSFCAPFCRPFfighter pilot performanceFlight Lieutenant Ananya Sharmaindian musical instrumentsITBPMother of DemocracyMother of Democracy themeMother of Democracy theme for republic day 2024Republic Day 2024special paradespecial parade in 26th january

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article