नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Relationship Tips: जल्द ही करने जा रहे है शादी, तो पार्टनर से जरूर करें ये सवाल, रिश्तों में नहीं होगा तनाव

Relationship Tips: लव मैरिज हो या फिर अरेंज मैरिज एक समय के बाद कपल्स (Relationship Tips) के बीच तनाव,मनमुटाव और लड़ाई झगड़े देखना आम बात होती है। लेकिन अक्सर हम ऐसा भी सुनते है कि लंबे समय तक साथ रहने...
03:34 PM Mar 30, 2024 IST | Juhi Jha

Relationship Tips: लव मैरिज हो या फिर अरेंज मैरिज एक समय के बाद कपल्स (Relationship Tips) के बीच तनाव,मनमुटाव और लड़ाई झगड़े देखना आम बात होती है। लेकिन अक्सर हम ऐसा भी सुनते है कि लंबे समय तक साथ रहने के बाद पति-पत्नी के बीच अब तलाक जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है और ऐसा तब देखा जाता है कि जब पार्टनर एक दूसरे का सम्मान ना हो। ऐसे में अगर आप भी इस साल या कुछ महीनों में शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। तो शादी से पहले अपने पार्टनर से कुछ बातें जरूर करनी चाहिए। क्योंकि ऐसा करना आपके व आपके होने वाले पार्टनर दोनों के लिए काफी अच्छा और आपकी आने वाली लाइफ हैप्पी रहेगी।

पार्टनर के ड्रीम्स और गोल्स

सबसे पहले अपने पार्टनर के भविष्य,करियर को सपने क्या है और वह अपने जीवन में क्या गोल्स सेट करना चाहते है। शादी से पहले दोनों पार्टनर्स अपने ड्रीम्स और गोल्स से जुड़ी बातें एक दूसरे से जरूर शेयर करे। क्योंकि इससे आप दोनों के बीच की बॉन्डिंग अच्छी और समझने में आसानी होगी।

फ्यूचर को लेकर क्या है प्लानिंग

अक्सर रिश्तों में कड़वाहट आने की सबसे बड़ी वजह फाइनेंशियल स्टेबिलिटी होती है। फाइनेंसियल प्लानिंग कमजोर होने के वजह से धीरे धीरे रिश्तों में तनाव आने लगता है। इस वजह से शादी से पहले फ्यूचर प्लानिंग के लिए फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रखे। इसके ​लिए आप अपने पार्टनर के साथ खुलकर लोन,इनवेस्टमेंट, और आगे की योजनाओं को लेकर जरूर बात करे और उनसे उनकी राय पूछे। ऐसा करने से आपको एक दूसरे के लिए आत्मविश्वास बढ़ेगा और भविष्य में इन बातों को लेकर मनमुटाव और लड़ाई झगड़े भी नहीं होंगे।

फैमिली बैकग्राउंड

शादी के लिए सिर्फ प्यार या एक दूसरे का ही होना काफी नहीं होता। शादी से पहले ये जरूर जाने की आपका होने वाला लाइफ पार्टनर का फैमिली बैकग्राउंड क्या है। फैमिली में लोगों को स्वभाव कैसा है,फैमिली का क्या कारोबार है। इस बारे में आस-पड़ोस के लोगों से जरूर जानकारी ले। इतना ही नहीं अपने परिवार और सदस्यों के बारे में पार्टनर से बात करे और उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश करें।

फैमिली प्लानिंग और करियर

शादी के बाद कई लड़कियां जीवन में कुछ करना और जॉब करके प्रोफेशनल लाइफ में आगे बढ़ना चाहती है। लेकिन वहीं दूसरी शादी के बाद जो सबसे ज्यादा जरूरी माना जाता है कि वो है फैमिली प्लानिंग। शादी के बाद इन दोनों चीजों में सामंजस्य बैठाने के लिए शादी से पहले ही अपने पार्टनर से दोनों ​बातों पर चर्चा करें। अगर आप जॉब करना चाहते है या फिर लड़का जॉब प्रोफाइल में बदलाव करना चाहते है तो इसके बारे में खुलकर बात करे। अपने पार्टनर से वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करने पर जरूर बात करें।

यहां देखे : SSC JE Recruitment 2024: SSC ने जूनियर इंजिनियर के 966 पदों पर निकाली भर्ती, जानें आवेदन की लास्ट डेट

Tags :
Happy Marriagehappy married life tipsimportant things to discuss before getting marriedlifestyleRelationshipRelationship TipsRelationshipstrending

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article