नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Relationship Tips for Couple: पार्टनर का पाना है अटेंशन तो बस करें ये काम, एक पल के लिए भी नहीं होने देंगे दूर

Relationship Tips for Couple: आजकल के भागदौड़ भरी जिंदगी में पति-पत्नि हो या फिर बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड (Relationship Tips for Couple) एक दूसरे के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाते या फिर यूं कहें कि एक दूसरे पर ज्यादा फोकस नहीं कर...
08:56 PM Apr 16, 2024 IST | Juhi Jha

Relationship Tips for Couple: आजकल के भागदौड़ भरी जिंदगी में पति-पत्नि हो या फिर बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड (Relationship Tips for Couple) एक दूसरे के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाते या फिर यूं कहें कि एक दूसरे पर ज्यादा फोकस नहीं कर पाते। इस वजह से उनके बीच में दूरियां,लड़ाई झगड़े और कई तरह की परेशानी शुरू हो जाती है। रिलेशनशिप में अधिकतर देखा जाता है कि समय के साथ रिश्ते में चीजें भी बदलने लगती है। जैसे बाहर कम घूमना, बातें कम करना या फिर एक दूसरे को समय कम देना।

इससे धीरे धीरे पार्टनर एक दूसर को अटेंशन देना कम कर देते है। इसके पीछे कोई ठोस वजह नहीं है लेकिन समय के साथ अधिकतर रिश्तों में अमूमन ऐसा ही देखा जाता है। अगर आप भी अपने रिश्ते के इस दौरान से गुजर रहे है तो आज का यह आर्टिकल आपके कुछ काम आ सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिससे आप आसानी से अपने पार्टनर का अटेंशन पा सकती है।

साथ में फोन को करें ना

कई बार साथ होते हुए भी कपल्स (Relationship Tips for Couple) एक दूसरे के साथ नहीं होते और ऐसा तब होता है ​जब उनके हाथ में फोन होता है। आज के समय में लोगों को फोन की लत इस तरह पड़ी हुई है कि इसके चक्कर में कई काम को अनदेखा तक कर देते है। अगर आप भी अपने पार्टनर के फोन की आदत से परेशान है तो आपको यह आदत बदलना होगा। इसके लिए आप बेडटाइम में फोन साइड रखे और पार्टनर को भी ऐसा करने के लिए कहे और एक दूसरे के साथ टाइम बिताए। एक दूसरे से बाते करे और पुरानी बातों को याद करें। ऐसा करने से धीरे धीरे दोनों को इसकी आदत हो जाएगी।

एक दूसरे की पसंदीदा चीजें करें

अपने पार्टनर की अटेंशन पाने के लिए आप उनके साथ वो चीजें करे जो आपके पार्टनर को भी पसंद हो और आपको भी, फिर चाहे वो मूवी देखना हो या फिर बाहर घूमना। इस चीज को अपना रूटीन ना बनाए लेकिन सप्ताह में एक से दो बार जरूर करें।

इग्नोर ना करें

कई बार देखा जाता है कि पार्टनर के इग्नोर करने पर दूसरा पार्टनर भी उसे इग्नोर करने लगता है। लेकिन यह सही बात नहीं है। आपकी इस बात से बनती बात भी बिगड़ सकती है। इसलिए अगर आपका पार्टनर कोई बात इग्नोर कर रहा है तो उस बात को कुछ देर के लिए छोड़ दे और बात ना करने की जगह उनके साथ बात करे और अपनापन दिखाएंं। इससे बिगड़े हुए रिश्ते भी सुधर जाते है।

घूमने का बनाए प्लान

अगर आप सारी टेंशन से दूर और मूड को फ्रेश करना चाहते है तो इसके लिए घूमने का प्लान बना सकते है। अगर आप पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते है तो कम से कम एक दिन का प्लान तो बना ही सकते है। इससे आप दोनों के बीच की बॉन्डिंग अच्छी होगी और आप एक दूसरे के पहले ​जैसे करीब आ सकते है।

यह भी पढ़े : Parenting Tips: हर बच्चा अपने पेरेंट्स से रखता है ये 4 उम्मीदें

Tags :
better relationship tipsdo these things and get your partner's attentionhow get your partner's attentionLove Relationship TipsRelationship TipsRelationship Tips for CoupleRelationship tips for couplesRelationship tips in hindi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article