नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Relationship Tips: अब इन तरीकों से रिश्ते में आए बोरियत को करें दूर

Relationship Tips: ​रिश्ते में रहने के दौरान लड़ाई,झगड़ा और मनमुटाव होना नार्मल बात है। लेकिन क्या हो (Relationship Tips) अगर आपके बीच का मनमुटाव एक खामोशाी का रूप ले ले? कई बार लड़ाई के दौरान पार्टनर को थोड़े स्पेस की...
05:56 PM Apr 05, 2024 IST | Juhi Jha

Relationship Tips: ​रिश्ते में रहने के दौरान लड़ाई,झगड़ा और मनमुटाव होना नार्मल बात है। लेकिन क्या हो (Relationship Tips) अगर आपके बीच का मनमुटाव एक खामोशाी का रूप ले ले? कई बार लड़ाई के दौरान पार्टनर को थोड़े स्पेस की जरूरत होती है। अगर पार्टनर गुस्से में है तो उसे शांत होने के लिए के समय दे लेकिन ध्यान रखें कि यह शांति आपके रिश्ते के बीच दूरी की वजह ना बन जाएं। एक समय बाद रिश्तों में बोरियत महसूस होने लगती है ऐसे में ही किसी को एक नए शुरूआत और ​स्पार्क की जरूरत होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे है ​जो आपके रिश्ते में आए बोरियतपन को दूर करने में मदद कर सकती हैं।

एक दूसरे को गिफ्ट दे

कई बार रिश्ते में बोरियत की वजह प्यार का कम होना भी होता है। क्योंकि आपके पार्टनर को लगने लगता है कि आपके मन में प्यार नहीं और अब वो खास नहीं है। ऐसे में यह काफी जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को अहसास दिलाए कि वह कितना खास है। इसके लिए आप एक दूसरे को अलग अलग गिफ्ट भी दे सकते है और एक दूसरे के लिए सरप्राइज भी प्लान कर सकते है।

दोनों का कहना जरूरी

काफी लंबे समय तक रिश्तोें में रहने के बाद कपल्स एक दूसरे के आदतों के आदी हो जाता है और उन्हें बोरियत महसूस होने लगती है। लेकिन ऐसे में कपल्स का कन्फेशन जरूरी होता है। कन्फेशन का अर्थ ऐसा पल,यादें ,बातें या फिलिंग जो उस समय आप अपने पार्टनर के साथ शेयर नहीं कर पाए थे या फिर कई कारणों से छुपा लिया करते थे। एक दूसरे के साथ समय बिताने के दौरान आप कन्फेशन करे इससे आपका रिश्ता पहले से मजबूत होगा।

फ्यूचर को लेकर बनाए प्लान

अगर आप शादीशुदा है या फिर ए​क रिलेशनशिप में है तो अपने पार्टनर के साथ फ्यूचर को लेकर नए नए प्लान बना सकते है। इससे आप दोनों को काफी अच्छा महसूस होगा। आप दानो को एक दूसरे के सपने,लक्ष्य,पंसद,नापसंद,​आदतों के बारे में पता होना चाहिए। साथ ही फ्यूचर गोल्स भी सेट करना जरूरी है।

प्यार भरे मैसेज

कामकाज में बिजी लोगों को एक दूसरे के लिए सही से समय नहीं मिलता। समय की कमी की वजह से दोनों के बीच में दूरी आने लगती है। इन दूरियों से बचने के लिए आप एक दूसरे को कॉल्स या प्यार भरे मैसेज और केयर भी कर सकते है। चाहे आप दोनों के पास समय की कमी हो लेकिन प्यार भरे मैसेज करने से आप दूर होकर भी पास रहेंगे।

यह भी देखें: क्या आपको हड्डियां चटकाने की आदत है? तो हो जाइये सावधान!

Tags :
boredom Relationshipcouplefollow these 4 tricks for relationshipHusband And Wifemake healthy Relationshipmake your relationship strongerRelationshipRelationship Tipsremove boredom in your relationship

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article