नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Relationship Tips Couples: डेटिंग के दौरान अक्सर ये भूल कर बैठते है कपल्स, इससे रिश्ते में आ सकती है दरार

Relationship Tips Couples: चाहे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हो या फिर न्यू मैरिड कपल्स (Relationship Tips Couples) हर किसी के लिए नया रिश्ता कुछ खास और बेहद नाजुक होता है और दोनों ही पार्टनर अपने रिश्तें को खास बनाने की कोशिश करते रहते...
02:45 PM Apr 18, 2024 IST | Juhi Jha

Relationship Tips Couples: चाहे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हो या फिर न्यू मैरिड कपल्स (Relationship Tips Couples) हर किसी के लिए नया रिश्ता कुछ खास और बेहद नाजुक होता है और दोनों ही पार्टनर अपने रिश्तें को खास बनाने की कोशिश करते रहते है। ऐसे में अगर आप भी किसी नए रिश्ते में जुड़े है या फिर पहली बार डेटिंग कर रहे है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

किसी की बुराई ना करें

अगर आप किसी नए रिश्ते में जुड़े है या फिर किसी को डेट कर रहे है तो ऐसे में अपने पार्टनर से किसी की भी बुराई ना करे ना ही किसी तरह का कमियां निकाले। आपके इस व्यवहार से आपका अच्छा खासा इंप्रेशन खराब हो सकता है।

अपने रिश्ते के बारे में सोशल मीडिया पर बताना

कई बार पार्टनर अपने नए रिश्ते को लेकर इतने ज्यादा उत्साहित होते है कि उससे छोटी सी छोटी बात और चीजें सोशल मीडिया पर साझा करने लगते है। अगर आपकी भी ऐसी आदत है तो थोड़ा संभल जाए। अगर आप पोस्ट करना चाहते है तो सबसे पहले इसके लिए आपके पार्टनर का सहमत होना जरूरी है। कई बार रिश्ते से जुड़ी हर बात को सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर करने पर आपका पार्टनर असहज भी महसूस कर सकता है।

जरूरत से ज्यादा फ्रेंक होना

कई बार नए रिश्ते में आने के बाद पार्टनर जरूरत से ज्यादा फ्रेंक होने की कोशिश करते है। लेकिन आपकी यह आदत आपके पार्टनर को असहज महसूस करवा सकती है। अगर आप दोनों नए रिश्ते में है तो एक दूसरे को समझने का और रिश्ते को स्पेस दे। दोनों पहले एक दूसरे को समझने की कोशिश करे और ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करें। लेकिन जरूरत से ज्यादा फ्रेंक होना आपके पार्टनर को असहज कर सकती है।

अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में बात करना

कई कपल्स ऐसे होते है जिन्हें अपनी पुरानी लाइफ के बारे में बात करना अच्छा लगता है। लेकिन आपकी यह आदत आपके रिश्ते के लिए मुश्किले पैदा कर सकती है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ नए रिश्ते की शुरूआत करने जा रहे है तो अपनी और पार्टनर दोनों की ही पहली​ जिंदगी के बारे में डिस्कस ना करे। पुरानी बातों को करने से आपके रिश्ते में दरार पड़ सकती है।

यह भी पढ़े:Parenting Tips for Child: क्या आपके बच्चे में भी बढ़ने लगी है चिड़चिड़ेपन की आदत, तो ऐसे करें सुधार

Tags :
Dating Tipsdating tips for Coupleslifestylelove CouplesRelationship tips for couplesRelationship TypesRelationships

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article