• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रूसी राष्ट्रपति पुतिन को हुई यह गंभीर बीमारी, जानें इसके लक्षणों के बारे में

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं।
featured-img

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस समय अपनी हेल्थ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, जब से यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा है कि पुतिन 'जल्द ही मर जाएंगे', तब से ऐसी खबरें आ रही हैं कि पुतिन को कैंसर और पार्किंसंस जैसी गंभीर बीमारी हो गई है। हालांकि, वहां के न्यूजपेपर 'क्रेमलिन' ने इस तरह की खबरों से इनकार किया है।

व्लादिमीर पुतिन को हुई गंभीर बीमारी?

बता दें कि व्लादिमीर पुतिन की हेल्थ को लेकर एक बार एम 16 के पूर्व प्रमुख सर रिचर्ड डियरलोव ने कहा था कि उनकी हेल्थ में कुछ दिक्कत है। शायद उन्हें पार्किसंस की समस्या है। पुतिन को जब रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु के साथ मीटिंग के दौरान मेज पकड़े देखा गया था, तब ऐसी खबरें सामने आई थीं कि उन्हें न्यूरोलॉजिकल की बीमारी हो सकती है। वहीं, एक पब्लिक इवेंट में उनके पैर कांपते हुए देखे गए थे। इसके अलावा, एक मीटिंग में पुतिन अपने शरीर को कसकर मुट्ठी में जकड़ते हुए नजर आए थे। ऐसी भी खबरें आई थीं कि पुतिन को कैंसर या फिर उन्हें ब्रेन ट्यूमर है।

क्या होते हैं पार्किंसंस बीमारी के लक्षण

पार्किंसंस की बात करें, तो इसमें मांसपेशियों को प्रभावित करने वाले न्यूरॉन्स कमजोर पड़ने लग जाते हैं। इससे सोचने-समझने की शक्ति खत्म होने लगती है। इससे दिमाग पर बुरा असर पड़ता है। एक समय पर यह अपना खतरनाक रूप ले लेता है। 60 की उम्र के बाद यह बीमारी शुरू हो जाती है।

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें, तो पुरुषों में यह बीमारी ज्यादा होती है। दिमाग से जुड़ी इस बीमारी में डोपामाइन नाम का केमिकल कम होने लगता है, जिससे फिजिकल एक्टिविटीज कम होने लगती है। इससे शरीर कांपेने लगता है। यह बीमारी डिमेंशिया और डिप्रेशन से भी ज्यादा घातक हो सकती है।

ब्रेन ट्यूमर

ब्रेन ट्यूमर की बात करें, तो ये अलग-अलग तरह के होते हैं। कुछ ब्रेन ट्यूमर कैंसर मुक्त होते हैं, जबकि कुछ कैंसर होते हैं। अगर ट्यूमर ब्रेन से शुरू होता है तो उसे प्राइमरी ब्रेन ट्यूमर कहते हैं। जबकि शरीर के दूसरे अंगों से शुरू होने ब्रेन ट्यूमर को सेकेंडरी या मेटास्टैटिक ब्रेन ट्यूमर कहते हैं।

ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण

  • लगातार सिर दर्द
  • चक्कर आना, उल्टी आना
  • धुंधला दिखाई देना, हर चीज डबल दिखना
  • हाथ-पैर में सनसनी होना
  • चीजों को याद करने में दिक्कत
  • बोलने या समझने में परेशानी
  • चेहरे, हाथ या पैर में कमजोरी

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज