नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Phone Safety Tips: अगर आपको भी फोन में दिख रहें हैं ये साइन, तो हो जाएं सावधान चोरी हो सकता है आपका डेटा

आजकल डिजिटल युग में प्राइवेसी का ध्यान रखना बहुत मुश्किल हो गया है। इन दिनों नए -नए तरीको से फोन हैकिंग की जाती है
07:50 AM Apr 15, 2025 IST | Jyoti Patel
Phone Safety Tips

Phone Safety Tips: आजकल डिजिटल युग में प्राइवेसी का ध्यान रखना बहुत मुश्किल हो गया है। इन दिनों नए -नए तरीको से फोन हैकिंग की जाती है, और आपको इस बात का अंदाजा भी नहीं लगता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे साइन के बारे में बताएँगे जिनसे आप अंदाजा लगा सकतें हैं, कि आपका फोन हैक हो चुका है। आइये जानते हैं, क्या है ये संकेत।

 

इस साइन पर दें, ध्यान

आपका फोन आपको साइन देता है, कि आपके फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन है। ये साइन्स आपको फोन के नोटिफिकेशन बार या स्क्रीन पर फ्लैश होते हुए दिखते हैं। अगर आपके फोन का स्क्रीन रिकॉर्ड हो रहा है तो आपको फोन में ग्रीन लाइट दिखेगी। ये लाइट कैमरा, रिकॉर्डिंग या माइक के एक्टिव होने पर ऑन होती है। उदाहरण के लिए आपको बता दें, जैसे ही आप फोन का कैमरा ऑन करते हैं, आपको ग्रीन लाइट के साथ कैमरे का साइन दिखता है। ये बताता है कि फोन का कैमरा चालू है आपका फोन हैक हो चुका है।

 

स्क्रीन रिकॉर्डिंग पर दिखेगा ये साइन

इसी प्रकार माइक के एक्टिव होने पर ग्रीन लाइट के साथ माइक का साइन दिखता है। साथ ही स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन होने पर भी ऐसा ही होता है। जब भी आपके फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन होती है, वैसे ही आपको नोटिफिकेशन बार में एक ग्रीन या रेड लाइट के साथ कैमरा साइन दिखेगा। इससे आपको जानने में मदद मिलेगी कि आपका स्क्रीन रिकॉर्ड हो रहा है। इसके अलावा आप कई मैलवेयर और स्पाईवेयर आपकी मर्जी के बिना फोन की स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

ऐसे में आप परमिशन सेटिंग से चेक करके इसे कुछ ऐप के लिए लिमिटेड कर सकतें हैं।आप फोन को रिस्टोर भी कर सकते हैं, जिससे स्पाईवेयर डिलीट हो जाए। फ़ोन का इस्तेमाल करते हुए कोई भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करें ऐसा करें से भी आपका फ़ोन हैक हो सकता है।

ये भी पढ़ें : 

 

Tags :
5 signs that your phone is hackedHackinghacking safety tipshacking safety tips in hindihow to trace a phone hackeris your phone hackedphone hackPhone hack checkphone hackedsmartphone hacked signsफोन हैकिंगहैक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article