नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Parenting Tips: माता पिता की ये एक गलती बच्चों को बना देती है गुस्सैल और दब्बु

Parenting Tips: सभी माता पिता चाहते है कि उनका बच्चा आत्मविश्वास (Parenting Tips) से भरा,पढ़ाई-लिखाई, खेल कूद, हर कार्य व क्षेत्र में आगे हो। लेकिन बच्चे किताबी ज्ञान से ज्यादा माता पिता व दूसरे लोगों के व्यवहार से ज्यादा सीखते...
03:54 PM Apr 03, 2024 IST | Juhi Jha

Parenting Tips: सभी माता पिता चाहते है कि उनका बच्चा आत्मविश्वास (Parenting Tips) से भरा,पढ़ाई-लिखाई, खेल कूद, हर कार्य व क्षेत्र में आगे हो। लेकिन बच्चे किताबी ज्ञान से ज्यादा माता पिता व दूसरे लोगों के व्यवहार से ज्यादा सीखते है। कहा जाता है कि बच्चे का व्यवहार, स्वभाव सब घर से ही तय हो जाता है। इन सब के बाद भी हर बच्चे का व्यवहार और काबिलियत अलग-अलग होती है। कई अभिभावक ऐसे होते है जो जाने अनजानें में अपने बच्चों को दब्बू और गुस्सैल बना देते है और इसके पीछे की असल वजह अभिभावक की व्यवहार होता है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में बता रहे है, जिसे आप भी गौर कर सकते है।

जरूरत से ज्यादा सख्त होना

बच्चों के प्रति जरूरत से ज्यादा सख्ती सही बात नहीं होती। बच्चो के प्रति सख्त रहना एक हद तक सही माना जाता है लेकिन जरूरत से ज्यादा उनके मन में आपके प्रति डर बैठा सकता है। ऐसे में बच्चे अपनी बातें, फिलिंग आपसे शेयर करने में डरने लगेंगे। अगर आपने सही समय पर इस डर को नहीं निकाला तो वह दूसरें बच्चों की तरह आपके साथ सहज महसूस नहीं करेंगे।

घर का वातावरण

बच्चों को गुस्सैल और दब्बू बनाने में घर का माहौल भी एक ​अहम भूमिका निभाता है। घर का माहौल बच्चे के दिमाग और कार्य को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। अगर माता पिता जरूरत से ज्यादा लड़ते है,अभद्र भाषा का प्रयोग और माहौली निगेटिव बना रहता है। तो ऐसी परिस्थिति में सबसे ज्यादा चांस होते है कि बच्चे के व्यवहार में परिवर्तन होगा।

दूसरे बच्चों से तुलना

यह एक ऐसी गलती होती है जो लगभग हर अभिभावक करते ही है। इस एक आदत की वजह से बच्चे के मन में दूसरे बच्चों के प्रति ईर्ष्या,जलन,गुस्सा और हिंसा पैदा होता है। आपकी इस आदत की वजह से बच्चे का गुस्सैल स्वभाव होने लगता है और धीरे धीरे बच्चे के मन में नए काम करने की इच्छा नहीं होगी।

यह भी पढ़ें:Surya Grahan 2024: 08 अप्रैल लगने वाले पहले सूर्य ग्रहण पर ये राशियां रहे सतर्क

Tags :
child carekids mental healthlifestyleParentingparenting styleParenting tipsThis one mistake of parents make children angry

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article