नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Parenting Tips: बात-बात पर बच्चा बोलने लगा है झूठ, तो बस करें ये काम

Parenting Tips: अक्सर बच्चे बड़ों की डांट से या माता पिता के ज्यादा ही सख्त व्यवहार (Parenting Tips) और आस पास के माहौल की वजह से झूठ बोलने और बातों को छुपाने लग जाते है। अगर आपका बच्चा भी बात-बात...
09:00 PM Apr 01, 2024 IST | Juhi Jha

Parenting Tips: अक्सर बच्चे बड़ों की डांट से या माता पिता के ज्यादा ही सख्त व्यवहार (Parenting Tips) और आस पास के माहौल की वजह से झूठ बोलने और बातों को छुपाने लग जाते है। अगर आपका बच्चा भी बात-बात पर झूठ बोलता है और बाते छुपाता है तो आपको थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है। क्योंकि बच्चे की ये आदत उसके बिगड़ने, बुरी संगति या फिर किसी बड़ी मुश्कि​ल में फंसने के भी संकेत हो सकते है।

इन बातों को माता पिता को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। हम सभी जानते है कि बच्चों के दिमाग पर आस पास के माहौल, बातों और व्यवहार का भी बड़ा असर पड़ता है। ऐसे में एक अभिभावक होने के नाते आपकी जिम्मेदारी बनती है बच्चे की इस आदत को बदले और उसके बारे में सोचे। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बताने जा रहे है जो अभिभावकों के लिए कारगर साबित हो सकता है। तो आइए जानते है कैसे बच्चे को झूठ बोलने से रोक सकते है :-

बच्चों के झूठ बोलने की आदत को बदलने के​ लिए अपनाएं ये टिप्स :-

बच्चों के लिए आदर्श अभिभावक बने

कई बार ऐसा होता है कि हंसी मजाक में ही सही बड़े लोग एक दूसरे से झूठ या बाते छुपा लेते है। बच्चे अपने माता पिता (Parenting Tips)  से ही सब कुछ सीखते है। ऐसे में आपको अपने बच्चों के लिए एक आदर्श व्यक्ति बनने की जरूरत है। बच्चे आपसे झूठ ना बोले इसके लिए जरूरी है कि आप भी घर और बच्चों के सामने किसी भी प्रकार का झूठ ना बोले।

शांत रहने की कोशिश करें

कई बार ऐसा होता है कि जब बच्चे को झूठ बोलते हुए पकड़ा जाता है तो माता पिता उस पर चिल्लाने और गुस्सा करने लगते है। लेकिन ऐसी ​परिस्थि​ति में आपको शां​त रहने की जरूरत है। बच्चे के सामने जाहिर ना होने दे की आपको सच पता है। उस पर चिल्लाने की जगह शांति से ऐसी स्थि​ति को संभालने की कोशिश करें। कई बार बच्चे इनसिक्‍योरिटी, पैरेंट्स के डर और अन्य किसी वजह से भी झूठ बोल देते हैं।

बच्चे की करें तारीफ

बच्चे दिल के बहुत ही नाजुक व मासूम होते है। जहां आपके गुस्सा करने से वह रोने लगते है तो वहीं छोटी सी तारीफ से खुश हो जाते है। इस बात का खास ध्यान रखें कि आपका बच्चा जब भी सच बोले तो उसकी तारीफ करना ना भूले। उसको बताए कि सच बोलना कितना मुश्किल था और आप खुश है कि उन्होंने आपके सामने सच बोला।

बच्चे की एक्टिविटी पर रखें ध्यान

इस बात का खास ध्यान रखें कि आपके बच्चा कैसे माहौल और कौनसी संगति (Parenting Tips)  में रह रहा है। माहौल और संगति का बच्चों के दिमाग पर काफी असर होता है और कई बार इस वजह से बच्चे झूठ बोलने और बातों को छुपाने लगते है। अभिभावक इस बात का ध्यान रखें कि बच्चा कहां जा रहा है और उसके दोस्त कौन है।

ये भी पढ़ें: अप्रैल माह में 3 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन तो इन राशियों पर आएगा संकट

Tags :
Child Care Child Lyingchild has started telling liesdo these things for Child Lying HabitLyingLying Habit In ChildParenting Hindi TipsParenting tipsSmart Parenting Tips

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article