नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Parenting Tips: जिद्दी बच्चे को सुधारने के लिए बदले अपने तरीके, अपनाएं ये टिप्स

Parenting Tips: कई बार माता-पिता अपने बच्चों के जिद्दी और चिड़चिड़ेपन की आदतों (Parenting Tips) को लेकर काफी परेशान रहते है। बच्चों को काफी बार ल़ाड़ प्यार और गुस्से से समझाने के बाद भी उनके व्यवहार में कोई फर्क नहीं...
06:41 PM Mar 30, 2024 IST | Juhi Jha

Parenting Tips: कई बार माता-पिता अपने बच्चों के जिद्दी और चिड़चिड़ेपन की आदतों (Parenting Tips) को लेकर काफी परेशान रहते है। बच्चों को काफी बार ल़ाड़ प्यार और गुस्से से समझाने के बाद भी उनके व्यवहार में कोई फर्क नहीं आता। कई बार बच्चे उम्र बढ़ने के साथ जिद्दी होते जाते हैं। ऐसी स्थिति में माता पिता को समझ में नहीं आता कि वह ऐसा क्या करें जिससे बच्चों का जिद्दीपन खत्म हो जाए। अगर आप भी कुछ ऐसी ही स्थिति से गुजर रहे है तो ये ​आर्टिकल आपके लिए है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे है जिसे अपना कर आप अपने बच्चे के जिद्दीपन को पूरी तरह से खत्म कर सकते है।

बच्चों की बुरी बातों पर ना दे ध्यान

अगर आपका बच्चे में छोटी छोटी बातों को लेकर जिद्दीपन और चिड़चिड़ापन है तो उसकी बुरी आदतों पर ज्यादा ध्यान ना दे। दरअसल कई बार बच्चे माता पिता का सिर्फ अटेंशन पाने के लिए जानबूझकर जिद्द करते है। अगर ऐसे में आप उनकी बुरी आदतों पर ध्यान नहीं देंगे तो वह खुद ही जिद्द करना धीरे धीरे कम कर देंगे।

बच्चों से करें बात

आज कल के बिजी लाइफ में अक्सर माता और पिता दोनों काम करते है। ऐसे में चाहे कुछ समय के लिए ही सही बच्चा अकेला रहता है। बच्चे को घर में अकेला छोड़ना भी उसके जिद्दीपन का एक कारण हो सकता है। ऐसे में अगर आप कोशिश करें कि बच्चे के साथ ज्यादा समय बिताए और उससे बातें करे। आपका बच्चा जब भी किसी चीज को पाने की जिद्द करे तो उससे सवाल करे कि उसे वो चीज क्यों चाहिए और साथ ही उसे चीजों की वैल्यू के बारे में भी समझाएं।

बच्चे के साथ एक्टिविटी करे

बच्चों में काफी एनर्जी होती है। ऐसें में बच्चों की एनर्जी को सही दिशा में लगाए और उनके साथ अलग अलग गेम्स और एक्टिविटी करे। इससे बच्चे का दिमाग ज्यादा गेम्स और एक्टिविटी में बिजी रहेगा।​ जिससे वह शांत रहेगा और जिद्द कम करेगा।

बच्चों के काम पर सलाह और प्रशंसा दोनों दे

कई बार माता पिता अपने कामों में इतने व्यस्त होते है कि उन्हें बच्चों के काम पर ध्यान नहीं होता या वह ध्यान नहीं दे पाते। कोशिश करें कि अगर बच्चा कोई काम कर रहा है तो सबके सामने प्रशंसा दे और गलत काम करने पर डांटने की जगह उसे समझाए। इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है।

यहां देखे : April Horoscope 2024: 01 अप्रैल से मीन समेत इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत, 30 दिनों तक मिलेगी अपार सफलता

Tags :
follow these tips for improve your stubborn childhow to handle aggressive childhow to handle stubborn childParenting tipsParenting Tips for childParenting Tips for stubborn child

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article