नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Parenting Tips: हर बच्चा अपने पेरेंट्स से रखता है ये 4 उम्मीदें

Parenting Tips: हमेशा माता-पिता की अपने बच्चों से उम्मीदों के बारे में (Parenting Tips) ही बात की जाती है कि माता-पिता बच्चों से क्या उम्मीद रखते है, उन्हें क्या करना चाहिए और क्या सपने देखने चाहिए। लेकिन काफी कम लोगों...
06:40 PM Apr 16, 2024 IST | Juhi Jha

Parenting Tips: हमेशा माता-पिता की अपने बच्चों से उम्मीदों के बारे में (Parenting Tips) ही बात की जाती है कि माता-पिता बच्चों से क्या उम्मीद रखते है, उन्हें क्या करना चाहिए और क्या सपने देखने चाहिए। लेकिन काफी कम लोगों को बच्चों की माता-पिता से उम्मीदों और ख्वाहिशों के बारे में कम ही बात करते देखा गया है। आज हम इसी विषय के बारे में बात करने जा रहे है। बच्चे के बढ़ती उम्र के साथ ही माता पिता की उम्मीदों की लिस्ट भी बढ़ती चली जाती है।

एक बच्चे की अच्छी परवरिश और संस्कार देना हर माता-पिता के लिए किसी चुनौ​ती कम नहीं होता। लेकिन बच्चे की बढ़ती उम्र के साथ ही उसकी भी कुछ उम्मीदे अपने माता पिता के साथ जुड़ती चली जाती है। अगर यह उम्मीदे समय के साथ पूरी नहीं होती तो बच्चे के व्यवहार में परिवर्तन और रिश्तो में दूरियां देखी जाती है। ऐसे में आइए जानते है कि हर बच्चा अपने पेरेंट्स से कौनसी 4 उम्मीद रखता है।

दोस्त की तरह करें व्यवहार

आज के समय में बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए सिर्फ माता-पिता बनना ही नहीं बल्कि दोस्त बनकर रहना भी जरूरी होता है। हर बच्चा चाहता है कि उसके माता पिता उसके साथ दोस्त जैसा व्यवहार करे जिससे वह बिना किसी डर और हिचक के अपनी दिल की बात कह सके।

हर तरह से सपोर्ट करना

बच्चों को अपने माता-पिता से सपोर्ट की उम्मीद होती है। चाहे ​कैसी भी परिस्थिति हो माता पिता​बिना उन्हें जज करे उनका साथ दे। इतना ही नहीं बच्चा अपने माता पिता से भावनात्‍मक रूप से सपोर्ट की भी ख्वाहिश रखता है। उन्हें दूसरे किसी बच्चे से कपेंयर ना करे और ना ही उन्हें नीचा दिखाए। अगर वह कोई काम कर रहे है तो उनका उत्साह बढ़ाए और आगे बढ़कर उनका साथ दे।

शौक को करे पूरा

हर बच्चे की ख्वाहिश होती है कि उनके माता पिता उनकी हॉबी और शौक का ख्याल रखे और उसे समझे। अगर आप उनकी पंसद ना पसंद जाने बिना ही उन पर अपनी हॉबी और शौक थोपते रहेंगे तो धीरे धीरे आप दोनों के बीच कड़वाहट आ सकती है। इस वजह से बच्चा माता पिता के साथ टाइम स्पेंड करने और बात करने में कतराने लगता हैं।

अनकंडीशनल लव

माता पिता अपने बच्चे से अनकंडीशनल लव यानी बेशर्त प्यार करते है और हमेशा उनका अच्छा व भला ही सोचते है। लेकिन कभी भी बच्चों को किसी काम करने के बदले में लालच या फिर कोई ऑफर ना दे। जैसे क्लास में इतने मार्क्स आएंगे तो वो वाला फोन खरीद देंगे या फिर इतने नंबर नहीं आए तो तुमसे ये चीज वापस ले लेगे। इससे बच्चे को लगने लगता है कि उसके माता पिता सिर्फ अपनी चीजें मनवानें के लिए उनसे प्यार करते है। अगर आप भी ये गलती करते है तो इस बात का खास ख्याल रखें।

यह भी पढ़े : UPSC Civil Service Result: लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव बने यूपीएससी टॉपर, सिविल सर्विसेज में सिलेक्ट हुए 1016 कैंडिडेट

Tags :
child carelifestylelifestyle Parenting tipsParentingparenting goalsParenting Hindi Tipsparenting styleParenting tipsParenting Tips for childParentingtips

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article