नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Online Job Scam: ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर रिज्यूम डालना पड़ा महंगा, उड़ गए 6.4 लाख रुपये, इससे कैसे बचें ?

आजकल किसी को भी कुछ जानना होता है तो वो इंटरनेट (Online Job Scam) का सहारा लेता है। हर कोई अपने फोन या कोई और डिवाइस में गूगल पर सर्च करता है जिसमे लोगों के साथ कई तरह के फ्रॉड...
07:27 PM Oct 23, 2023 IST | Prerna

आजकल किसी को भी कुछ जानना होता है तो वो इंटरनेट (Online Job Scam) का सहारा लेता है। हर कोई अपने फोन या कोई और डिवाइस में गूगल पर सर्च करता है जिसमे लोगों के साथ कई तरह के फ्रॉड भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक फ्रॉड होना शुरू हुआ है जॉब को लेकर। आजकल ऑनलाइन नौकरी ढूंढने के लिए जॉब पोर्टल पर रिज्यूम डालना आम सी बात हो गई है। लोग ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर ही रिज्यूम अपलोड कर देते हैं. इंटरनेट पर जॉब से जुड़ी सैंकड़ों साइट हैं, जहाँ से लोगों को नौकरियां मिलती हैं. साइबर क्राइम करने वालों ने भी जॉब सर्च को ठगी का नया हथकंडा बना लिया है.

कैसे हुआ फ्रॉड ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंडीगढ़ (Online Job Scam) के एक व्यक्ति ने कई जॉब सर्च पोर्टल पर रिज्यूम अपलोड किया. उसे किसी का कॉल आया कि वो एक नेशनल मीडिया ग्रुप से बात कर रहा है और उसने उसे ऑफर की. बात करने वाले व्यक्ति ने उसे इंटरव्यू के लिए कहा. इसके अलावा इंटरव्यू शेड्यूल करने के लिए 6,500 रुपये की फीस मांगी। व्यक्ति को कॉल असली लगी, और उसने पैसे भेज दिए. इसके बाद उससे कंपलसरी कोर्स, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट और IT ट्रेनिंग के नाम पर पैसों की डिमांड की. उसे एक नकली अपॉइंटमेंट लेटर भी दिया. 6.4 लाख रुपये से ज्यादा देने के बाद व्यक्ति को अहसास हुआ कि उसके साथ साइबर ठगी हो गई.

इस फ्रॉड से कैसे बचें ?
  1. सबसे पहले जॉब सिर्फ ऑथेंटिक जॉब पोर्टल जैसे लिंक्डइन, नौकरी डॉट कॉम, इंडीड, आदि पर जाकर ढूंढें.
  2. अगर आप किसी दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाकर जॉब अप्लाई करते हैं तो जिस व्यक्ति से बात कर रहे हैं उसकी असलियत जरूर चेक कर लें.
  3. उसका नाम, कंपनी का नाम जैसी जानकारी लें. उसी समय गूगल सर्च की भी मदद ली जा सकती है.
  4. अपना नाम, फोन नंबर आदि जैसी पर्सनल जानकारी देते समय सावधानी बरतें. हमेशा चेक करें कि ऐसी डिटेल्स सिर्फ विश्वसनीय वेबसाइट पर दर्ज हो.

यह भी पढ़ें – Aadhar Card Fraud: जल्दी कर लें आधार कार्ड से जुड़ा ये काम वरना बैंक अकाउंट से गायब हो जाएगी मेहनत की कमाई…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
cyber attackjob fraudjob portalOnline Job FraudOnline Job ScamOnline scamPrernaTech News in Hindi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article