नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Lips Brightening Tips: गुलाब की तरह लाल हो जाएंगे होठ, आजमांए ये आसान देसी तरीके...

Lips Brightening Tips इस सोशल मीडिया के जमाने में हर किसी को खूबसूरत दिखना है, ऐसे में लोग सुंदर दिखने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है, जो कुछ देर के लिए तो चेहरे को खूबसूरत बना...
07:32 PM Aug 16, 2023 IST | Ekantar Gupta
Lips Brightening Tips These tricks can make your lips bright

Lips Brightening Tips इस सोशल मीडिया के जमाने में हर किसी को खूबसूरत दिखना है, ऐसे में लोग सुंदर दिखने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है, जो कुछ देर के लिए तो चेहरे को खूबसूरत बना देते है लेकिन बाद में उनका असर काफी खराब दिखता है। अगर आपके भी होठ भी ब्यूटी प्रोडक्ट के यूज से काले हो गए है तो आज हम आपके लिए लाएं है कुछ घरेलू नुस्खे जो आपके होठों को गुलाब की पंखुडियों की तरह लाल कर देंगे।

खीरा
अगर आपके होंठ भी काले हो गए है तो आप देसी नुस्खों में खीरे का इस्तेमाल कर सकती है। दरअसल खीरा स्किन को हाइड्रेट करता है। अपने होंठों पर आधे घंटे के लिए ताजे खीरे की स्लाइस रख लें। इससे आपको होंठ कुछ ही दिनों में नेचुरल लुक में आने लगेंगे। खीरे में एंटीऑक्सीडेंट और सिलिका रिच कंपाउंड पाए जाते हैं, जो होंठों की डार्कनेस को मिटाते हैं।

Lips Brightening Tips These tricks can make your lips bright

चुकंदर
चुकंदर होंठों के कालेपन को दूर करने में बहुत कारगर होता है। इसके इस्तेमाल से आपके काले होंठ कुछ ही दिन में गुलाब की पंखुड़ियों की तरह कोमल हो जाएंगे। अपने लिप्स को नेचुरल लुक देने के लिए चुकंदर को छीकर कद्दूकस कर लें। फिर इसे अपने होंठों पर लगाएं। करीब 15 से 20 मिनट के बाद होंठों को पानी से वॉश कर लें।

यह भी पढ़ें - Healthy Lifestyle Routine: टॉयलेट सीट से ज्यादा गंदे होते है तकिये, 17 गुना ज्यादा पाए जाते है बैक्टीरिया

एलोवेरा
एलोवेरा जेल स्किन के लिए वरदान माना जाता है। स्किन से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या में एलोवेरा का इस्तेमाल काफी फायदे देता है। इसी तरह से होंठों को भी गुलाबी करने में उपयोगी होता है। लिप्स को पिंक करने के लिए एक बेहतरीन घरेलू नुस्खा है। एलोवेरा से बहुत जल्दी होंठों का कालापन दूर हो जाता है। इसमें मौजूद इंफ्लेमेटरी गुण होंठों को गुलाबी बना देते हैं। इसके लिए आप थोड़ा सा एलोवेरा जेल लेकर अपने होंठों पर अच्छे से मसाज करें। रात में सोने से पहले भी आप इसे लगा सकते हैं। सुबह उठकर पानी से फेस वॉश कर लें।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
beauthy hacksBeauty tipsEkantar GuptaGharelu Nushkhehealthy lipshome remmedyhow to get red lipsHow to remove darkness from lipsLips Brightening Tips

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article