नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Israel Dead Sea: इस रहस्यमयी समुद्र में चाहकर भी डूब नहीं पाते लोग

राजस्थान(डिजिटल डेस्क)। Israel Dead Sea: कहा जाता है कि एक अच्छा तैराक ही तैरने का सही आन्नद ले सकता है। लेकिन जिन लोगों को तैरना नहीं आता वह इस अदृभुत अनुभव को महसूस कर ही नहीं पाते। लेकिन आज हम...
06:50 PM Jan 04, 2024 IST | Juhi Jha

राजस्थान(डिजिटल डेस्क)। Israel Dead Sea: कहा जाता है कि एक अच्छा तैराक ही तैरने का सही आन्नद ले सकता है। लेकिन जिन लोगों को तैरना नहीं आता वह इस अदृभुत अनुभव को महसूस कर ही नहीं पाते। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे समुद्र (Israel Dead Sea) के बारे में बताने जा रहे है जहां पर तैरने के लिए आपको तैराकी ​सीखने की कोई जरूरत नहीं है और आप आराम से तैरने का लुत्फ उठा सकते है। इस समुद्र की सबसे खास बात यह है कि इसमें आप चाह कर भी डूब नहीं सकते। जी हां, हम जिस समुद्र की बात कर रहे है वह जॉर्डन और इजराइल के बीच स्थित है और इस समुद्र को डेड सी (Dead Sea) और अरबी झील के नाम से जाना जाता है। आइए जानते है इस संमुद्र से जुड़ी कुछ खास और रहस्यमयी बातें:—

इस समुद्र में क्यों नहीं डूबते लोग

यह समुद्र दुनिया की सबसे गहरी खारे पानी की झील के रूप में प्रसिद्ध है और यह समुद्र 3 लाख वर्ष पुराना है। दरअसल डेड सी संमुद्र तल से करीबन 1388 फीट नीचे पृथ्वी के सबसे निचले बिंदु स्थित है जिसकी लम्बाई तकरीबन 65 किलोमीटर और चौड़ाई 8 किलोमीटर है। दूसरे पानी के तुलना में डेड सी का पानी ब​हुत ज्यादा खारा है और इसका पानी खारेपन की वजह से कही ज्यादा भारी है। इस कारण इसका पानी ऊपर से नीचे की ओर बढ़ता है। इस वजह से यह समुद्र अपने घनत्व के लिए मशहूर है और यही कारण है इस समुद्र में इंसान सीधे लेटने के बाद भी डूब नहीं सकते।

क्यों कहते हैं डेड सी

अपनी खासियत के लिए पूरी दुनिया में मशहूर इस समुद्र को डेड सी क्यों कहा जाता है। तो इसके नाम के पीछे की सबसे बड़ी वजह इस पानी का खारापन है। इस समुद्र का पानी इतना ज्यादा खारा है कि इस समुद्र में एक भी जीव जीवित नहीं रह सकता। इस समुद्र में ना कोई मछली है ना ही कोई अन्य जीव जन्तु, ना कोई पेड़ और ना ही कोई घास। बता दें कि इस पानी में ब्रोमाइड, जिंक,पोटाश, सल्फर,कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल साल्ट काफी मात्रा पाया जाता है और इसी वजह से इस समुद्र के निकलने वाले नमक का कही इस्तेमाल नहीं किया जा सकता ।

समुद्र में नहाने से दूर होगी बीमारी

वैज्ञानिकों के अनुसार डेड सी में दूसरे समुद्रों की तुलना में 33 प्रतिशत से अधिक खारापन है और यही वजह है कि इस समुद्र में नहाने से त्वचा संबंधित और कई बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही इसमें मिलने वाली मिट्टी का इस्तेमाल भी काफी लाभदायक माना जाता है। आपकी जानकरी के लिए बता दे कि डेड सी की मिट्टी का इस्तेमाल कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने में किया जाता हैं।

यह भी पढ़े : Kal Ka Rashifal: तुला, कर्क और मीन राशि के जातकों को मिलेगा धन लाभ

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
drownIsrael Dead SeaIsrael Dead Sea mysteryJordan and IsraelJordan and Israel Dead SeaJordan cityMysteriousmysterious storyOTT IndiaOTT India Hindi Newsott India lifestyle Newswhere is Dead Seaइजराइल मृत सागर रहस्यकहां है मृत सागरजॉर्डन और इजराइलजॉर्डन और इजराइल मृत सागरजॉर्डन शहरडूबनारहस्यमयीरहस्यमयी कहानी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article