नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

International Women's Day: गुजरात की यह महिला पशुपालन से कमा रही हैं लाखों रुपए, लोगों के लिए बनी प्रेरणा

International Women's Day: लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार महिलाओं (International Women's Day) को सशक्त बनाने की दिशा में बहुत प्रयास कर रहे हैं। इसी सशक्तिकरण का एक उदाहरण हैं गुजरात के कच्छ के मांडवी तालुक के बाघ गांव...
02:31 PM Mar 08, 2024 IST | Preeti Mishra
International Women's Day (Image Credit: Social Media)

International Women's Day: लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार महिलाओं (International Women's Day) को सशक्त बनाने की दिशा में बहुत प्रयास कर रहे हैं। इसी सशक्तिकरण का एक उदाहरण हैं गुजरात के कच्छ के मांडवी तालुक के बाघ गांव की दमयंतीबेन मोटा। जिन्होंने सरकार के प्रोत्साहन और आर्थिक मदद से पशुपालन व्यवसाय को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। अपनी मेहनत और लगन से वह प्रतिदिन 4500 रुपये और सालाना 16 लाख रुपये की आय अर्जित कर अपने परिवार का पालन-पोषण करने के साथ-साथ सभी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं।

परिवार की जिम्मेदारी आई लेकिन हिम्मत नहीं हारी

दमयंतीबेन मोटा के पति का 20 साल पहले निधन हो गया था और वह परेशान रहती थीं। 4 बच्चे और घर की जिम्मेदारी उनके सिर पर आ गई। ऐसे में उन्होंने हिम्मत न हारते हुए बच्चों का पेट भरने के लिए एक गाय और एक भैंस पाल लीं। जिसके दूध की बिक्री से वे अपनी जीविका (International Women's Day) चलाती थीं। गौरतलब है कि 2005 में उनके पास 3 गायें और एक भैंस और जुड़ गईं। वह अपना दूध बेचने के लिए बाजार में ठेलों पर दूध देती थीं लेकिन उन्हें अपने दूध की पर्याप्त कीमत नहीं मिलती थी।

धीरे-धीरे कच्छ में डेयरी में सहकारी क्षेत्र के विकास और किसानों को अच्छे दाम मिलने से पशुओं की संख्या बढ़ने और डेयरी में दूध देने का काम शुरू होने से अब वे लगभग 20 पशुओं से प्रतिदिन 4500 रुपए कमा रही हैं।

महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की

दमयंतीबेन कहती हैं, ''मैंने दूध की कमाई से अपने चार बच्चों की पढ़ाई पूरी की और उनकी शादी की.'' विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से मैं अपने व्यवसाय को शून्य से विशाल स्तर तक बढ़ाने में सक्षम हुई। अब मैं और मेरे घर (International Women's Day) की महिलाएं इस व्यवसाय से जुड़कर अपनी जड़ें जमा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जिस तरह से महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में पैर जमाने में मदद कर रही है। इसने मेरे जैसी कई महिलाओं के लिए जीवन को आसान और सम्मानजनक बना दिया है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी और मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल का आभार व्यक्त करती हूं।

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन हेतु सुबह से ही लगी भक्तों की कतार, सोमनाथ, उज्जैन, वाराणसी में लगा ताँता

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़े।

Tags :
Damyanti Ben MotaGujarat Woman on International Women's DayInternational Women's DayInternational Women's Day 2024Latest Lifestyle NewsLifestyle NewsLifestyle News in Hindiott India lifestyle Newsदमयंतीबेन मोटा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article