नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

गर्मियों के सीजन में ये जूस पेट को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ स्किन में लाएगा निखार

गर्मियों में पेट को ठंडक पहुंचाने के लिए नींबू पानी, गन्ने का रस, नारियल पानी, पपीते का रस तो पिया ही जाता है
11:00 AM Apr 01, 2025 IST | Jyoti Patel
Juice in Summer

Juice in Summer: गर्मियों में पेट को ठंडक पहुंचाने के लिए नींबू पानी, गन्ने का रस, नारियल पानी, पपीते का रस तो पिया ही जाता है, साथ ही बेल का शरबत भी खूब पसंद किया जाता है। इसकी वजह यह है कि इस फल में पाए जाने वाले पोषक तत्व पेट को ठंडा रखने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी कई तरह से फायदेमंद होते हैं, जिनके बारे में हम आगे जानेंगे। इन फायदों को जानकर आपको यह स्पष्ट हो जाएगा कि गर्मी के मौसम में लोग इस फल को इतनी अहमियत क्यों देते हैं। आइये जानतें हैं बेल के जूस से होने वाले फायदों के बारे मे...

पाचन बनाता है बेहतर

बेल का शरबत आपके पाचन तंत्र को मजबूत करने में काफी मददगार साबित हो सकता है। गर्मियों में आमतौर पर लोग अपच, गैस, कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याओं से जूझते हैं, ऐसे में इसमें मौजूद फाइबर और टैनिन पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में आपकी मदद करते हैं। यह आपकी आंतों को गहराई से साफ करता है।

पानी की कमी को करता है दूर

गर्मियों में शरीर में पानी की कमी होना आम बात है, इसलिए बेल का जूस आपके शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। इससे आपको ऊर्जा मिलती है और आप लू से सुरक्षित रहते हैं।

इम्यूनिट होती है मजबूत

यह जूस आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी सहायक है। यह आपके शरीर को बीमारियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है। इसके साथ ही, यह सर्दी, जुकाम और वायरल संक्रमणों से बचाव में भी मदद कर सकता है।

स्किन और बालों के लिए लाभकारी

बेल का शरबत त्वचा और बालों के लिए भी काफी लाभकारी माना जाता है। यह मुंहासों, दाग-धब्बों और धूप से झुलसी त्वचा से भी राहत दिलाने में मदद कर सकता है। साथ ही, बेल में पाए जाने वाले पोषक तत्व बालों को मजबूत बनाते हैं और रूसी की समस्या को भी कम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

 

 

Tags :
bael health benefitsBael juice benefitsBael juice for summerbael juice ke faydeBael Sharbatbel sharbat benefitsBenefits of Bael juiceBenefits of Bael juice in hindiBest Drink For Summerslifestyle

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article