नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

टॉयलेट यूज करने के बाद आप भी करते हैं यह गलती तो हो जाएं सावधान, पड़ सकते हैं बीमार

ज्यादातर लोग टॉयलेट सीट को इस्तेमाल करने के बाद एक सामान्य गलती करते हैं, जो उन्हें बीमार बना सकती है। आइए आपको बताते हैं।
05:32 PM Apr 29, 2025 IST | Pooja

टॉयलेट अगर सही से इस्तेमाल न किया जाए, तो कई तरह के वायरल इंफेक्शन्स हो सकते हैं। इसके अलावा, एक ऐसी कॉमन गलती है, जो लगभग हर व्यक्ति करता है और इससे हेल्थ पर बहुत बुरा असर पड़ता है। जी हां, दरअसल टॉयलेट को यूज करने के बाद यदि आप सीट का ढक्कन खुला छोड़ देते हैं, तो यह आपको बीमार बना सकता है।

टॉयलेट सीट से होने वाली बीमारियां

दऱअसल, होता यह है कि जब आप टॉयलेट यूज करने के बाद फ्लश करते हो, तो पानी के साथ बैक्टीरिया हवा में उड़ने लगते हैं। ऐसे में अगर सीट का ढक्कन न लगाया जाए , तो बैक्टीरिया बाथरूम से होकर पूरे घर और हवा में फैल सकते हैं, जिसकी वजह से ये सांस के जरिए आपकी बॉडी में प्रवेश कर सकते हैं। इससे आपको कई इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है, जो निम्न प्रकार हैं-

इंफेक्शन से बचने के लिए कैसे यूज करें टॉयलेट सीट?

टॉयलेट यूज करने का सही तरीका यह होता है कि जाते ही पहले आप फ्लश करें फिर उसे यूज करने के बाद उसका ढक्कन बंद करें और फिर से फ्लश करें। इसके अलावा, समय-समय पर टॉयलेट सीट और हैंडल को अच्चे से साफ करना जरूरी है। ताकि किसी तरह का कोई इंफेक्शन न हो।

ये भी पढ़ें:

Tags :
correct use of toiletcorrect way to use toiletdiseases caused by toiletinfections caused by toiletToilet seatटॉयलेट इस्तेमाल करने का सही तरीकाटॉयलेट का सही इस्तेमालटॉयलेट सीटटॉयलेट से होने वाली बीमारियांटॉयलेट से होने वाले इंफेक्शन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article