टॉयलेट यूज करने के बाद आप भी करते हैं यह गलती तो हो जाएं सावधान, पड़ सकते हैं बीमार
टॉयलेट अगर सही से इस्तेमाल न किया जाए, तो कई तरह के वायरल इंफेक्शन्स हो सकते हैं। इसके अलावा, एक ऐसी कॉमन गलती है, जो लगभग हर व्यक्ति करता है और इससे हेल्थ पर बहुत बुरा असर पड़ता है। जी हां, दरअसल टॉयलेट को यूज करने के बाद यदि आप सीट का ढक्कन खुला छोड़ देते हैं, तो यह आपको बीमार बना सकता है।
टॉयलेट सीट से होने वाली बीमारियां
दऱअसल, होता यह है कि जब आप टॉयलेट यूज करने के बाद फ्लश करते हो, तो पानी के साथ बैक्टीरिया हवा में उड़ने लगते हैं। ऐसे में अगर सीट का ढक्कन न लगाया जाए , तो बैक्टीरिया बाथरूम से होकर पूरे घर और हवा में फैल सकते हैं, जिसकी वजह से ये सांस के जरिए आपकी बॉडी में प्रवेश कर सकते हैं। इससे आपको कई इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है, जो निम्न प्रकार हैं-
- ई-कोलाई इंफेक्शन
- नोरोवायरस और रोटावायरस इंफेक्शन
- सांस लेने में तकलीफ
- स्किन इंफेक्शन या एलर्जी
- बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में इंफेक्शन का ज्यादा खतरा रहता है
इंफेक्शन से बचने के लिए कैसे यूज करें टॉयलेट सीट?
टॉयलेट यूज करने का सही तरीका यह होता है कि जाते ही पहले आप फ्लश करें फिर उसे यूज करने के बाद उसका ढक्कन बंद करें और फिर से फ्लश करें। इसके अलावा, समय-समय पर टॉयलेट सीट और हैंडल को अच्चे से साफ करना जरूरी है। ताकि किसी तरह का कोई इंफेक्शन न हो।
ये भी पढ़ें: