नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Hunza Valley in Pakistan: ऐसी जगह जहां 80 साल तक जवान रहती हैं महिलाएं

हमारा पड़ोसी देश तो अक्सर सुर्खियों में रहता ही है पर आपने यहां की एक जगह के बारे में रोचक बात कभी नहीं जानी होगी। पाकिस्तान से जुड़ीं बहुत सी ऐसी चीज़ें हैं जिनके बारे में दुनिया कम जानती है....
04:56 PM Oct 06, 2023 IST | Prerna

हमारा पड़ोसी देश तो अक्सर सुर्खियों में रहता ही है पर आपने यहां की एक जगह के बारे में रोचक बात कभी नहीं जानी होगी। पाकिस्तान से जुड़ीं बहुत सी ऐसी चीज़ें हैं जिनके बारे में दुनिया कम जानती है. हम बात कर रहे हैं हुंजा वैली की. हालांकि इसे पाकिस्तान का स्वर्ग भी कहा जाता है लेकिन आखिर ऐसा क्यों ?

दरअसल यहां की महिलाओं को दुनिया की बेहद खूबसूरत महिलाओं में गिना जाता है और हैरानी की बात तो ये है कि ये महिलाएं 80 साल की होने तक भी भी जवान ही दिखती हैं. कहा ये भी जाता है कि यहां की स्त्रियां 60 साल की उम्र तक मां बन सकती हैं.

कहां पर है हुंजा वैली?

ये वैली पाकिस्तान में पड़ने वाले कश्मीर में है. दिल्ली से इसकी दूरी करीब 800 किलोमीटर के आसपास पड़ती है. इस जगह का नाम फोर्ब्स मैगजीन ने 2019 के सबसे कूलेस्ट प्लेस टू विजिट की लिस्ट में शामिल भी किया था. कहते हैं कि यहां लोग 100 साल से ज्यादा जीते हैं. ये जगह तब ज्यादा चर्चा में आई जब 1984 में एक महिला को ब्रिटेन ने ये वीजा देने से मना कर दिया क्योंकि उनकी पैदाइश 1832 की थी.

हुंजा वैली को क्यों कहते हैं ब्लू जोन ?

ब्लू जोन ऐसे इलाकों को कहा जाता है जहां लोग आम दुनिया में रहने वाले लोगों के मुकाबले ज्यादा जिंदा रहते हैं. इन लोगों की लाइफस्टाइल काफी अलग होती है. वो सादा खाना खाते हैं, खूब शारीरिक मेहनत करते हैं और ये लोग ड्राइ फ्रूट्स का सेवन भी खूब करते हैं

यह भी पढ़ें - पिता ने सचिन और द्रविड़ पर रखा नाम ‘रचिन’, जिसने वर्ल्ड कप में उड़ाया इंग्लैंड का धुंआ

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Blue ZoneGeneral KnowledgeHunza ValleyMysterious ParadisePakistan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article