• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

शरीर में क्यों बन जाती है पथरी? जानें इसके कारण और बचाव के तरीके

आजकल खराब लाइफस्टाइल की वजह से शरीर में पथरी का होना आम बात है। हालांकि, कुछ पथरियां खतरनाक भी होती हैं, जो सर्जरी के बिना नहीं हटतीं।
featured-img

Most Dangerous Stone : शरीर में पथरी का बनना वैसे तो एक आम समस्या है, जो अक्सर लोगों को हो जाती हैं। इनमें से ज्यादातर पथरियां दवाई खाने से घुल जाती हैं, लेकिन कुछ को ऑपरेशन के जरिए बाहर निकलवाना पड़ता है। दरअसल, गलत खान-पान और खराब लाइफस्टाइल की वजह से शरीर में स्टोन बनने का खतरा हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शरीर में ये पथरियां कैसे बनती हैं। चलिए हम आपको बता देते हैं-

शरीर में पथरी का बनना

बता दें शरीर में पथरी बॉडी में मौजूद मिनरल्स और अन्य पदार्थों के जमने से बनने लगती हैं। दऱअसल, जब ये तत्व सख्त होकर जमने लगते हैं, तो स्टोन में बदल जाते हैं। आमतौर पर शरीर में पथरी गुर्दे, पित्त की थैली, यूरिनरी और पेट में बनती हैं।

  • किडनी स्टोन- अगर आपको पेशाब करने में दिक्कत हो रही है, तो यह किडनी में पथरी होने की वजह से हो सकता है।
  • गॉलब्लैडर स्टोन- इस तरह की पथरी पेट के दाहिने हिस्से में दर्द का कारण बनती है।
  • यूरिनरी ब्लैडर स्टोन- इससे भी पेशाब करने में समस्या होती है।
  • पैंक्रियाज स्टोन- इस तरह की पथरी पाचन तंत्र को प्रभावित करती है।

शरीर में कैसे बनती है पथरी?

शरीर में पथरी बनने के कई कारण हो सकते हैं। अगर आप पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पी रहे हैं, तो शरीर में खनिज जमने लगते हैं, जो पथरी का रूप ले लेते हैं। इसके अलावा, ज्यादा जंक फूड खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है, जो पथरी का वजह बनता है। शरीर में यूरिक एसिड और कैल्शियम की अधिक मात्रा में स्टोन का कारण बन सकती है।

कौन सी पथरी सबसे ज्यादा खतरनाक होती है?

स्टैगहॉर्न किडनी स्टोन- जिन लोगों को यह पथरी हो जाती है, उसे सर्जरी के जरिए ही निकलवाना पड़ता है। अन्यथा पूरी किडनी जाम हो सकती है।
गॉलब्लैडर स्टोन- यह पथरी जानलेवा तक साबित हो सकती है। यह पथरी बड़ी हो जाने पर बाइल डक्ट को ब्लॉक कर सकती है, जो इन्फेक्शन और पैंक्रियाज डैमेज का कारण बनती है।
किडनी स्टोर- यह बहुत ज्यादा आम भी होती है। इससे किडनी में बहुत दर्द भी होता है। अगर इसे समय से न निकलवाया जाए, तो यह किडनी को खराब भी कर सकती है।

पथरी से बचाव के उपाय

पथरी शरीर में न हो, इसके लिए हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना जरूरी है। इसके लिए जंकफूड न खाकर सिर्फ घर का हेल्दी खाना ही खाएं। साथ ही जितना हो सके, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और समय-समय पर शरीर की रूटीन जांच जरूर करवाएं। इसके अलावा, अगर आपको शरीर के किसी भी हिस्से में तेज दर्द होता है, तो इसे नजरअंदाज न करें।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज