नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Foil Paper Side Effects: खाने को पैक करने के लिए इस्तेमाल करते हैं एल्युमिनियम फॉयल पेपर तो संभल जाएं, हो सकती हैं ये बीमारियां

खाने को पैक करने में इस्तेमाल किया जाने वाला एल्युमिनियम फॉयल पेपर कई गंभीर समस्याओं का कारण भी बन सकता है। आइए आपको बताते हैं।
05:07 PM Apr 13, 2025 IST | Pooja

एल्युमिनियम फॉयल पेपर का इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है। बाहर खाना पैक करके ले जाना हो, तो लोग अक्सर इसी का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा, अगर आप बाजार से भी कोई खाने की चीज घर लेकर आ रहे हो, तो वह भी ज्यादातर एल्युमिनियम फॉयल से ढककर ही दी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह शीट आपकी सेहत के लिए काफी नुकसानदयक होती है।

जी हां, हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर लगातार और गलत तरीके से एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल किया जाए, तो इससे शरीर कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकता है। आइए आपको बताते हैं।

दिमागी बीमारियों का होता है खतरा

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें, तो अगर आप लगातार खाने को पैक करने के लिए एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ऐसा करने से आपके दिमाग पर गलत असर पड़ सकता है। इससे अल्जाइमर (Alzheimer) जैसी न्यूरोलॉजिकल बीमारियां हो सकती हैं, क्योंकि इसके इस्तेमाल से धीरे-धीरे यह तत्व आपके शरीर में जमा होने लगता है, जो दिमाग के लिए खतरनाक हो सकता है।

पाचन कर सकता है खराब

आजकल वैसे भी आपने देखा होगा कि लोगों की पाचन शक्ति काफी कमजोर हो गई है। इसका एक कारण फॉयल का ज्यादा इस्तेमाल भी हो सकता है, क्योंकि फॉयल में खाना स्टोर करने से इसके छोटे-छोटे कण खाने में मिल सकते हैं, जिससे गैस और अपच की समस्या बन सकती है।

किडनी और लिवर को करता है प्रभावित

लिवर और किडनी शरीर के अहम अंग होते हैं। अगर शरीर में एल्युमिनियम की मात्रा बढ़ जाए, तो इससे लिवर और किडनी पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है, जिसकी वजह से ये दोनों अंग सही तरीके से काम नहीं कर पाते हैं और खराब हो सकते हैं।

कैंसर का खतरा

कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, जो एल्युमिनियम फॉयल के लगातार इस्तेमाल की वजह से भी हो सकती है। दरअसल, लंबे समय तक फॉयल का इस्तेमाल करने से डीएनए डैमेज हो सकता है, जिससे कैंसर जैसी बीमारी का रिस्क बढ़ता है।

एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

ये भी पढ़ें:

Tags :
aluminium foil Side Effectsaluminum foildiseases caused by aluminium foilfoil paperHarmful effects of aluminium foiluse of aluminium foilएल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमालएल्युमिनियम फॉयल के खतरेएल्युमिनियम फॉयल के नुकसानएल्युमिनियम फॉयल से होने वाली बीमारियांफॉयल पेपर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article