नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Home Remedies For Winter : इन घरेलु नुस्खों से सर्दियों में स्किन रहेगी सॉफ्ट और मुलायम, इन चीजों से करे मालिश

सर्दियों के मौसम अक्सर स्किन में रूखापन आने लगता है। जिसके कारण स्किन में जलन और खिचाव महसूस होने लगता है।
12:29 PM Dec 14, 2024 IST | Jyoti Patel
Home Remedies For Winter

Home Remedies For Winter : सर्दियों के मौसम अक्सर स्किन में रूखापन आने लगता है। जिसके कारण स्किन में जलन और खिचाव महसूस होने लगता है। इससे त्वचा डल और बेजान होने लगती है। इसके अलावा सर्दियों में बालों में भी कई तरह की दिक्कते होने लगती है। इस मौसम में बालों में डैंड्रफ और फ्रीज की परेशानी भी आती है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएँगे जिनसे आप सर्दियों के मौसम में घर बैठे अपनी त्वचा का रूखापन दूर कर सकतें हैं।अगर आप इन चीजों से चेहरे की मालिश करें, तो आपकी त्वचा पर नमी बनी रह सकती है और चेहरा निखर सकता है। आइये जानते है इन नुस्खों के बारे में

नारियल तेल की करें मसाज

नारियल तेल आपकी स्किन के लिए बहुत अच्छा रहता है। नारियल तेल की मसाज करने से ठंड के मौसम में आपकी रूखी स्किन पर नमी बनाए रखने के लिए बेस्ट होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा को स्वस्थ रखते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले नारियल तेल रात को सोने से पहले कुछ बूंद हाथ पर लेकर चेहरे को हल्के हाथों से मसाज दीजिए और रातभर छोड़ दीजिए, फिर सुबह धो लीजिए।

बादाम तेल

बादाम तेल में में विटामिन ई और ओमेगा 3 फैटी एसिड्स पाएं जाते हैं, जिससे त्वचा हाइड्रेट और मुलायम रहती है। इसके लिए आपको सबसे पहले बादाम तेल की 4 से 5 बूंदें हथेली पर लेकर 10 मिनट तक चेहरे की मालिश करें। फिर गीले कॉटन के कपड़े से फेस को क्लीन कर लीजिए। ऐसा रोजाना करने से आपकी स्किन वाकई काफी सॉफ्ट और चमकदार बन जाएगी।

दही और शहद

सर्दियों में आप अपनी त्वचा पर दही की मसाज कर सकतें हैं , इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है। इसके लिए आपको बस आप 1 चम्मच दही लीजिए और चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करिए और फिर 10 से 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से फेस को को अच्छे से क्लीन कर लीजिए। यह भी असरदार नुस्खा है सर्दियों में स्किन का ख्याल रखने का, इसके अलावा शहद भी आपकी रूखी स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए अच्छा रहता है। यह गहराई से त्वचा को नमी पहुंचाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा को ग्लोइंग बनाता है।

ये भी पढ़ें : Hair Growth Tips : अगर आपको भी चाहिए लंबे, घने खूबसूरत बाल, तो इन तेलों का करें इस्तेमाल

Tags :
Anti-aging face oils for winterBest facial oils for hydration in winterBest oils for dry winter skinBest winter face oilsFace oil for cold weatherFace oil for winter skincare routineFace oils forFace oils for dry skin winterFace oils for winter drynessHydrating oils for winterMoisturizing face oils for winterNatural oils for winter skincareNourishing oils for winter skinOrganic face oils for winterWinter face oil for glowing skinWinter skincare oil for glowing complexionWinter skincare oils

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article