नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Home Remedies For Itching : खुजली से मुक्ति दिलाएंगे ये घरेलु उपाय, नहीं पड़ेगी डॉक्टर की जरुरत

मौसम के बदलाव के कारण शरीर में अक्सर खुजली और इर्रिटेशन होने लगती है।
09:14 AM Jan 12, 2025 IST | Jyoti Patel
Home Remedies For Itching

Home Remedies For Itching : मौसम के बदलाव के कारण शरीर में अक्सर खुजली और इर्रिटेशन होने लगती है। कुछ लोगो को गर्मियों और बरसात के मौसम में शरीर में खुजली की समस्या बढ़ जाती है, वहीं कुछ लोगों को सर्दियों में खुश्की के कारण इस परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन कुछ लोगों में हर मौसम में यह परेशानी रहती है। ऐसा आपके शरीर में किसी एलर्जी के कारण होता है।

मौसम के अलावा भी शरीर में खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे ड्राई स्किन, एलर्जी, किसी कीड़े के काट लेने से या त्वचा के संक्रमण होने से। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु नुस्को के बारे में बताने जा रहे हैं , जिनसे आप घर बैठ आपके शरीर में हो रही खुजली से निजात पा सकते हैं।

नीम और तुलसी का लेप देगा जलन से राहत

नीम और तुलसी का लेप लगाने से आपको खुजली में तो आराम आएगा ही साथ ही यह जलन को भी काम करेगा। नीम और तुलसी में में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो खुजली और जलन को कम करने में मदद करते हैं। इसके लेप के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले आपको नीम और तुलसी की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाना है। इसके बाद इस पेस्ट को खुजली वाले स्थान पर लगाएं और 15-20 मिनट तक छोड़ दें , फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें, आपको इससे काफी राहत महसूस होगी।

हल्दी और चंदन का लेप

हल्दी और चंन्दन को त्वचा के लिए काफी अच्छा मन जाता है इसे लगाने से स्किन पर ग्लो तो आता ही है साथ में इसमें एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, और चंदन से त्वचा को ठंडक पहुँचती है। इस लेप को बनाने के लिए सबसे पहले हल्दी और चंदन पाउडर को गुलाबजल के साथ मिक्स करके हल्का गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस लेप को खुजली वाली जगह कुछ देर के लिए लगाएं और फिर धो लें।

एलोवेरा और नीम

एलोवेरा स्किन और बालो के लिए काफी अच्छा होता है। एलोवेरा को त्वचा पर लगाने से जलन काम होती है, वहीं नीम एंटीबैक्टीरियल गुणों के साथ खुजली से आराम दिलाने का काम करता है। इसके लिए आपको एलोवेरा जेल और नीम पाउडर को मिलाकर पेस्ट बनाकर इस पेस्ट को खुजली वाले क्षेत्र पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें। आप अपनी जलन को खुजली में तुरंत आराम महसूस करेंगें।

ये भी पढ़ें : Weight Loss Diet : इन चीजों के सेवन से सेहतमंद तरीके से दूर होगा मोटापा, नाश्ते में जरूर करें शामिल

Hair Care : इन आयुर्वेदिक तरीको से तेजी से बढ़ेंगे बाल, बनेंगे घने और मुलायम

Tags :
aleo vera for itchingAloe Verahaldi for itchinghitching in buttholeHome Remedieshome remedies for itchinghow to get rid of itchingItchingitching home remediesitching home remedies in hindiitching remediesitching tipslifestyleSkin Care

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article