नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Home made cream : सर्दियों में ड्राई स्किन से बचने के घर पर बनाएं ये क्रीम, चेहरा बना रहेगा खिला-खिला

अक्सर सर्दियों के मौसम त्वचा रूखी-रूखी रहने लगती हैं। ऐसे में हम बाजार से कई तरह की महंगी-महंगी क्रीम लेकर आते हैं।
03:36 PM Nov 17, 2024 IST | Jyoti Patel
Home made cream

Home made cream : अक्सर सर्दियों के मौसम त्वचा रूखी-रूखी रहने लगती हैं। ऐसे में हम बाजार से कई तरह की महंगी-महंगी क्रीम लेकर आते हैं। लेकिन इनका असर भी थोड़ी देर बाद खत्म हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएँगे जिनसे आप घर बैठे क्रीम बना सकतें हैं। ये क्रीम आपको ठंडी हवाओं से होने वाली ड्राई स्किन से बचाएगी। इससे न सिर्फ आपकी त्वचा मॉइस्चराइज रखेगी, बल्कि यह प्राकृतिक तत्वों से भरपूर होगी, जो आपके चेहरे को मुलायम और चमकदार बनाए रखेगी। आज हम आपको बताएँगे ये क्रीम आपको कैसे बनानी है।

क्रीम बनाने के लिए सामग्री

इस होममेड क्रीम को बनाने के लिए सबसे पहले आपको 1 टेबल स्पून कोकोआ बटर, 1 टेबल स्पून शिया बटर, 1 टेबल स्पून नारियल तेल, 1 टेबल स्पून बादाम तेल, 1/2 टीस्पून स्टीविया, 5- 6 बूंद लैवेंडर या गुलाब का तेल चाहिए।

इन स्टेप्स को क्रीम बनाने के लिए करें फॉलो 

ये क्रीम बनाने के लिए आपको सबसे पहले, कोकोआ बटर, शिया बटर, नारियल तेल और बादाम तेल को एक छोटे सॉस पैन में धीमी आंच पर पिघला लेना है।

जब सारी ये सारी सामग्री पिघल जाए, तो आंच से हटाकर थोड़ी देर के लिए इस ठंडा होने दें, इसके बाद इसमें स्टीविया और तेल डालकर अच्छे से मिला लीजिए। अब आपको इस क्रीम को एक एयरटाइट जार या कंटेनर में स्टोर करना है।

ऐसे कर सकतें हैं, अप्लाई - इस क्रीम को दिन में 1 से 2 बार अपने फेस पर लगाएं, ध्यान रखें खासकर सोने से पहले इस क्रीम को चेहरे पर लगाना नहीं भूलें। इसके अलावा आप इस क्रीम को, हाथ, पैर पर भी लगा सकते हैं।

इस क्रीम से होंगे ये फायदे

कोकोआ और शिया बटर स्किन को सॉफ्ट रखता है, साथ ही इससे चेहरे को नमी मिलती हैं। वहीं, नारियल तेल का एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रखता है। जबकि बादाम तेल का विटामिन 'ई' फेस की नैचुरल शाइन को बढ़ाता है और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। आपको बता दें, इस क्रीम को लगाने के आपको कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें : Tips For Quitting Smoking : आपकी किचन में मौजूद ये एक मसाला बदल सकता है, आपकी जिंदगी स्मोकिंग की आदत से मिलेगी मुक्ति

Tips For Morning Walk : मॉर्निंग वॉक पर जाते समय इन बातों को नहीं करें नजरअंदाज, नहीं तो होगी प्रॉब्लम

Tags :
best remedy for dry skin in wintercreamface creamhome made cream for winterhow to moisturise Dry Skin at homehow to moisturize dry skinitchiness on facelifestylewinter home made face cream

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article