नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Hindu New Year 2025:हिन्दू नव वर्ष पर अपने परिवार को इन खास मैसेज के साथ भेजें शुभकामनाएं

लोग 1 जनवरी को नए साल का जश्न मानते हैं। हिन्दू धर्म में नए साल कि शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल की जब प्रतिपदा से होती है।
06:33 AM Mar 30, 2025 IST | Jyoti Patel
Hindu New Year 2025

Hindu New Year 2025: अधिकतर लोग 1 जनवरी को नए साल का जश्न मानते हैं। लेकिन हिन्दू धर्म में नए साल कि शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल की जब प्रतिपदा तिथि से होती है। इस बार 30 मार्च को चैत्र नवरात्र की शुरुआत के साथ ही नव सवंत्‍सर यानि विक्रमी संवत की 2082 की शुरुआत हो रही है। हिन्दू धर्म में यह नव वर्ष बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। हिन्दू नव वर्ष विक्रम संवत के अनुसार चलता है। आपको बता दें, यह एक प्राचीन पंचांग है। ऐसे में हम आपको आज कुछ ऐसे ख़ास सन्देश बता रहें हैं, जिनके माधयम से आप अपने परिवार और दोस्तों को नव वर्ष कि शुभकामनाएं भेज सकतें हैं।

नए वर्ष का नया प्रभात
बस खुशियां ही खुशियां लाए
मिट जाए सब मन का अंधेरा
हर पल बस रोशन हो जाए
Happy Hindu New Year २०८२

देखो नूतन वर्ष है आया
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया,
एक खूबसूरती, एक एहसास
एक ताज़गी, एक विश्वास,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास,
यही है हिंदू नव वर्ष की शुरुआत
नव सवंत्‍सर 2082 की बधाई...

ऋतु से बदलता हिन्दू साल
नये वर्ष की छाती मौसम में बहार,
बदलाव दिखता पृकृति में हर तरफ
ऐसे होता हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार
हिन्दू नव वर्ष की बधाईयां

नया साल आपके जीवन में
सफलता, सौभाग्य और खुशियां लेकर आए,
यह साल बीते हुए साल से भी
ज्यादा समृद्ध हो...
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं...

नए साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजाले
से भर जाए, हम यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष आपकी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां लाए...

आपके दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं...
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
आप के लिए यही हैं हमारी शुभकामनायें...
हिन्दू नव वर्ष की बहुत-बहुत बधाई

यह नया साल आपके लिए
ढेर सारी खुशियां और खूबसूरत समय लेकर आए
हिन्दू नव वर्ष की बहुत सारी शुभकामनाएं

मधुर संगीत सा साल खिले,
हर एक पल खुशियां ही खुशियां मिले,
दीया-बाती से सजाओ गुड़ी का यह पर्व,
ऐसे ही रोशन रहे हिंदू नव वर्ष।
हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Sindhi New Year 2025: कब है झूलेलाल जयंती और चेटी चंड? जानें तिथि, समय और महत्व

 

Tags :
happy Chaitra Navratri 2025 wisheshappy hindu nav varshhappy hindu new yearhindu nav varsh 2082 wishesHindu new year 2024 statusHindu New Year 2025hindu new year badhai sandeshhindu new year wisheshindu new year wishes in hindiNav Samvatsar 2082 wishesNav Samvatsar imagesnew year 2082

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article