• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Health Tips in Summer: गर्मियों में हो सकतीं हैं ये बीमारियां, इन टिप्स की मदद से रखें अपनी हेल्थ का ध्यान

गर्मी का मौसम धीरे-धीरे दस्तक दे रहा है और इसके साथ ही कई तरह की मौसमी बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है।
featured-img
Health Tips in Summer

Health Tips in Summer: गर्मी का मौसम धीरे-धीरे दस्तक दे रहा है और इसके साथ ही कई तरह की मौसमी बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है। गर्मियों में खुद को स्वस्थ रखना एक बड़ी चुनौती होती है। अक्सर लोग इस मौसम की शुरुआत में जल्दी बीमार पड़ जाते हैं या तेज धूप में रहने के कारण चक्कर आने जैसी समस्याओं का सामना करते हैं। यदि गर्मी शुरू होते ही कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो सेहत का अच्छे से ख्याल रखा जा सकता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे आसान उपाय, जो आपको गर्मियों में बीमार होने से बचा सकते हैं।

खूब पिएं पानी

गर्मी के मौसम में शरीर से काफी पानी निकल जाता है, इसलिए यह ज़रूरी है कि आप खूब पानी पिएं। हर दिन लगभग 8 से 10 गिलास पानी पीना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है।

ठंडे पानी से स्नान

गर्मियों में ठंडे पानी से नहाना भी फायदेमंद होता है। इससे शरीर को ठंडक मिलती है और ताजगी महसूस होती है। ऐसा करने से बॉडी में एनर्जी आती है साथ ही सुस्ती भी दूर होती है। शरीर लम्बे समय तक तरोताजा बना रहता है।

धूप से सुरक्षा

तेज धूप में ज़्यादा देर तक रहने से बचें। अगर बाहर जाना ज़रूरी हो, तो टोपी, धूप का चश्मा और सूती कपड़े पहनें। या किसी सूती कपडे से खुद को पूरा कवर करके ही बाहर निकले।

पौष्टिक आहार

अपने भोजन में फल और सब्जियों की मात्रा बढ़ाएँ। गर्मियों में ताज़े फल और सब्जियाँ खाने से शरीर को ज़रूरी पोषक तत्व मिलते हैं। तेल, मसालेदार और तले हुए भोजन से परहेज़ करें। इस मौसम में अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

व्यायाम

गर्मी में बहुत ज़्यादा कसरत करने से बचें, लेकिन नियमित रूप से थोड़ी देर व्यायाम करना सेहत के लिए अच्छा है। इसके अलावा लू से बचने के लिए ठंडा पानी पीते रहें और जब भी गर्मी में बाहर निकलें, तो अपने सिर को कपड़े से ढक लें। साथ ही गर्मी के मौसम में देर रात तक जागने से बचें और बीच-बीच में आराम करते रहें।

यह भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज