नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Hair mask: घर बैठे बनाए ये सरसों के तेल से हेयर मास्क और पाएं काले घने और मजबूत बाल

हम सभी को काले घने लंबे बाल चाहिए होते हैं। इसके लिए हम कई तरह के महंगे-महंगे हेयर प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं।
10:30 AM Mar 26, 2025 IST | Jyoti Patel
Hair mask

Hair Mask: हम सभी को काले घने लंबे बाल चाहिए होते हैं। इसके लिए हम कई तरह के महंगे-महंगे हेयर प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं।अगर आप भी चाहते हैं, आपके बाल जड़ से मजबूत और चमकदार बने तो आप कुछ घरेलु तरीको से अपने बालों को काला कर सकतें हैं। इसके लिए आपको एक तेल बनाना होगा।

इस तेल को आपको घर पर बनाने के लिए सरसों तेल और एक खास हरे पत्ते की जरूरत पड़ेगी, जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते है। इन पत्तो में मौजूदा पोषक तत्वों से बालों की जेड मजबूत होती हैं। जिससे बाल की लंबाई तेजी से बढ़ती है और बाल काले व मुलायम होते हैं। इसके लिए आपको सरसो के तेल में कुछ और नहीं बल्कि करि पत्ता मिलाना पड़ेगा।

ऐसे बनाए हेयर पैक

सामग्री- 2 चम्मच सरसों तेल और 10 से 12 करी पत्तियां और आवश्यकतानुसार पानी।

सरसों तेल और करी पत्ता हेयर मास्क बनाने की विधि

इसके लिए आपको सबसे पहले, सरसों तेल को एक छोटे पैन में डालकर हल्का सा गरम कर लें।अब उसमें करी पत्तियां डालकर अच्छे से पका लीजिए, ताकि पत्तियों का पूरा पोषण तेल में अच्छे से मिल जाए।

सरसों तेल और हरी पत्तियों में प्रोटीन और विटामिन्स होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। इसके अलावा करी पत्तियों में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो बालों के सफेद होने की प्रॉसेस को धीमा करते हैं और उनका प्राकृतिक रंग बनाए रखने में सहयोग करते हैं।

यह हेयर पैक बालों की जड़ों को पोषण देता है, जिससे उनका झड़ना रुक सकता है। साथ ही, सरसों तेल और हरे पत्तों का मिश्रण बालों को नैचुरल शाइन और सॉफ्टनेस बनाए रखने का काम करता है। इस तेल का इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम दो बार जरूर करें। हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करने के महीने भर बाद ही आपको अपने बालों में फायदा नजर आने लगेगा, ऐसा करने से आपके बाल तो गिरना कम होंगे साथ ही काले घने मजबूत बभी बनगे।

ये भी पढ़ें : Banana for Skin: केला नहीं बल्कि इसके छिलके में है गुणों का खजाना, इस तरह इस्तेमाल करने से बदलेगी चेहरे की रंगत

Tags :
Hair Fall Home Remedieshair maskhair mask at homehome remedies for hairtips for hair

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article