नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Hair Growth Tips : अगर आपको भी चाहिए लंबे, घने खूबसूरत बाल, तो इन तेलों का करें इस्तेमाल

महिलाओं की खूबसूरती का राज लंबे खूबसूरत बाल होते हैं। हर महिला चाहती है के उनके अच्छे मुलायम सिल्की बाल हो,
05:04 PM Dec 11, 2024 IST | Jyoti Patel
featuredImage featuredImage
Hair Growth Tips:

Hair Growth Tips: महिलाओं की खूबसूरती का राज लंबे खूबसूरत बाल होते हैं। हर महिला चाहती है के उनके अच्छे मुलायम सिल्की बाल हो, लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल और भागदौड़ भरी जिंदगी के कारण बाल डैमेज हो जातें हैं। इसके अलावा प्रदुषण के कारण भी बाल कजहराब होते हैं। इससे बचने के लिए कई महिलायें महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स भी लगाती है, लेकिन कोई ख़ास नतीजा देखने को नहीं मिलता है। इसलिए आज हम आपको कई तरह के हेयर ऑयल से लेकर घरेलू नुस्खे के बारे में बताएँगे। आज हम आपको कुछ ऐसे ऑयल के बारे बातएंगे जिससे आपके बालो का गिरना रुकेगा। इन ऑयल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये किसी भी तरह के खतरनाक केमिकल्स से फ्री होते हैं। ये ऑयल बालों को तेजी से बढ़ने में मदद करते हैं। आप भी जानिए ऐसे आयुर्वेदिक तेलों के बारे में जिनकी मदद से हेयर ग्रोथ तो होगी ही, साथ ही बाल घने और खूबसूरत भी हो जाएंगे।

भृंगराज तेल का करें इस्तेमाल

भृंगराज जड़ी-बूटियों का राजा कहलाता है। भृंगराज का तेल स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करने में मदद करता है। इससे बालों से जुड़ी कई समस्याएं जैसे बाल झड़ना, डैंड्रफ और बालों का रूखापन कम होता है। अगर आप भृंगराज के तेल को तिल के तेल में मिलाकर लगाएं तो आपके बाल और भी अच्छे हो जाएंगे। इसके लिए आपको दोनों तेलों को मिलाकर सप्ताह में एक दिन स्कैल्प पर अच्छी तरह से मसाज करने से जल्द फायदा नजर आने लगेगा।

आंवला तेल का फायदा

विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर आंवला के तेल से बालों की जड़े मजबूत होती है। इससे बालों के झड़ने की समस्या में कमी आती है.बालों के कम झड़ने के कारण बाल घने नजर आने लगते हैं। आंवला तेल को नारियल या जैतून के तेल में मिलाकर लगाने से सबसे ज्यादा फायदा मिलता है। इसलिए हफ्ते में दो बार काम से कम आंवला तेल की मालिश जरूर करें ।

ब्राम्ही तेल की मालिश

ब्राम्ही तेल स्कैल्प की समस्याओं को से छुटकारा दिलाता है। इसकी मालिश से स्ट्रेस में कम होता है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इस असर के कारण बालों के टूटने और झड़ने की समस्या में कमी आती है। नारियल और जैतून के तेल को धीमी आंच पर गर्म करें, ब्राम्ही तेल को और फायदेमंद बनाने के लिए भृंगराज पाउडर, आंवला पाउडर और शिकाकाई पाउडर मिलाकर लगाना चाहिए।

मेहंदी का तेल

मेहंदी बालों के लिए नैचुरल डाई की तरह काम करने के साथ-साथ बालों की सेहत को बेहतर कर तेजी से बढ़ने में भी मदद करती है। मेहंदी का तेल लगाने से स्कैल्प पर नैचुरल ऑयल का प्रोडक्शन बढ़ता है जिससे बालों की सेहत बेहतर होती है। इससे आपके बाल वाकई खूबसूरत और सिल्की होने लगते हैं।

ये भी पढ़ें : Health benefits of Basi Roti : बासी रोटी खाने के इन फायदों के बारे में जानकर आपको होगी हैरानी

Tags :
Ayurvedic Oil For Hair Growthfenugreek seeds oilfenugreek seeds oil for long hairfenurgeek seeds oil for hair growthHair CareHair GrowthHair Oilhair oil for long hairhibiscus oillifestyleLong Hairlong hair oilmethi oiloil for thick hairOils for hair growthआयुर्वेदिक तेलबाल बढ़ाने के लिए तेलबाल बढ़ाने वाले तेलबालों को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक तेल"लंबे बाल

ट्रेंडिंग खबरें