नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Hair Care Tips: बालों को बार-बार डाई करने से हो सकतें हैं ये नुकसान, इन बातों का रखे ध्यान

लोग अपने सफ़ेद बाल छुपाने के लिए बालों पर कलर लगाते हैं, कुछ लोग अपने लुक में बदलाव करने के लिए बाल कलर करते हैं।
10:31 AM Mar 24, 2025 IST | Jyoti Patel
Hair Care Tips

Hair Care Tips: कुछ लोग अपने सफ़ेद बाल छुपाने के लिए अक्सर बालों पर कलर लगाते हैं, तो कुछ लोग अपने लुक में बदलाव करने या स्टाइलिश दिखने के लिए बाल कलर करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है बार-बार बालो में हेयर कलर लगाने से बालों को कितना नुकसान हो सकता है। हेयर डाई में कई तरह के केमिकल होते हैं, जिससे बालों की सेहत पर बुरा असर पड़ता हैं, जिससे कारण बाल रूखे, कमजोर और बेजान हो जातें हैं। आज हम आपको बार-बार हेयर कलर करने के कारण होने वाले नुकसानों के बारे में बताएँगे।

गायब होती है बालों की नमी

हेयर डाई में पाए जाने वाले अमोनिया और पेरॉक्साइड जैसे रासायनिक पदार्थ बालों की प्राकृतिक नमी को कम कर देते हैं। जिसके चलते बाल सूखे, बेजान और उलझे हुए हो जातें हैं, साथ ही बालों की चमक भी खत्म हो जाती है।

हेयरफॉल की समस्या

बालों को कलर करने के लिए प्रोडक्ट्स में मौजूद रासायनिक तत्व बालों की जड़ों को कमजोर बना देते हैं, जिससे बाल आसानी से झड़ने लगते हैं। लगातार बालों को रंगने से बालों के गिरने की समस्या में वृद्धि हो सकती है। बालों की मोटाई कम हो जाती है और वे निर्बल हो जाते हैं। इसलिए बालों को कलर करते समय प्रोडक्ट की क्वालिटी पर भी ध्यान देना बहुत आवशयक है।हो सकें तो नेचुरल कलर या डाई का उपयोग करें।

एलर्जी की प्रॉब्लम (Hair Care Tips)

डाई में पाए जाने वाले पैराबेन्स और अमोनिया जैसे तत्व स्कैल्प पर खराब असर डाल सकते हैं। जिसके कारण खुजली, जलन और त्वचा पर चकत्ते जैसी समस्याएं हो सकती हैं। जिन लोगों की स्कैल्प संवेदनशील होती है, उन्हें यह समस्या अधिक हो सकती है। ऐसे में अच्छे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, और कुछ भी अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

नेचुरल कलर हो सकता है खराब

बार-बार बालों को रंगने से, रंग लंबे समय तक नहीं टिकता। कलर उतरने के बाद बाल बेजान दिखने लगते हैं। इसके अलावा बालों की प्राकृतिक चमक भी कम हो सकती है। इसलिए कोशिश करें की बालों पर कम से कम कलर का इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ें :

 

Tags :
Beauty tips ImagesBeauty tips PhotosHair Care TipsHair dyehair dye side effectLatest Beauty tips PhotographsLatest Beauty tips photosside effects of colouring your hair frequently

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article