• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मुल्तानी मिट्टी में भूलकर भी नहीं मिलाएं ये चीजें, वरना स्किन को पहुंच सकता है नुकसान

हम सभी चाहते हैं हमारी स्किन साफ़ और सुन्दर दिखे, जिसके लिए लोग कई तरह के नुस्खे अपनाते हैं।
featured-img
Skin Care Tips

Skin Care Tips: हम सभी चाहते हैं हमारी स्किन साफ़ और सुन्दर दिखे, जिसके लिए लोग कई तरह के नुस्खे अपनाते हैं। चेहरे से एक्स्ट्रा तेल हटाने के लिए और धूप से हुए कालेपन को कम करने के लिए कुछ लोग मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करते है। मुल्तानी मिट्टी को आप अकेले भी चेहरे लगा सकतें हैं लेकिन कुछ लोग इसमें कई चीजों के साथ मिलाकर फेस पैक बनाकर भी लगाते हैं। लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर लगाने से चेहरे पर जलन हो सकती है। इसलिए यह जानना जरूरी है कि मुल्तानी मिट्टी के साथ क्या नहीं मिलाना चाहिए और किन चीजों को मिलाने से फायदा होता है।

मुल्तानी मिट्टी के साथ नहीं लगाएं ये चीजें

मुल्तानी मिट्टी में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए, कुछ लोग सोचते हैं कि नींबू का रस लगाने से चेहरे का तेल कम होगा और रंगत निखरेगी. लेकिन, नींबू का रस चेहरे पर जलन पैदा कर सकता है। इसलिए, अगर आप मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बना रहे हैं तो उसमें नींबू का रस न मिलाएं. नींबू का रस धूप के प्रति संवेदनशीलता भी बढ़ा सकता है। खासकर अगर आपके चेहरे पर सनबर्न हो तो नींबू से बिल्कुल दूर रहें।

इस तरह से फेस पर लागएं मुल्तानी मिट्टी

सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाने के लिए मुल्तानी मिट्टी को पीसकर या पानी में भिगोकर उसका गाढ़ा पेस्ट बना लें, इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक सूखने दें और फिर धो लें। इसके अलावा आप गुलाबजल को मुल्तानी मिट्टी में को मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकतें हैं। ऑयली स्किन के लिए यह बेहद अच्छी मानी जाती हैं। इसके अलावा आप मुल्तानी मिट्टी को दूध में मिक्स करके भी लगा सकतें हैं। हल्दी औषधीय गुणों से भरपूर होती है, इसलिए आप इसे मुल्तानी मिट्टी के साथ भी मिक्स करके लगा सकतें हैं, इससे चेहरे पर निखार आता है।

इन लोगों को नहीं लगानी चाहिए मुल्तानी मिट्टी

जिन लोगों की स्किन सेंसेटिव होती है, उन्हें मुल्तानी मिट्टी नहीं लगानी चाहिए। ड्राई स्किन वाले लोगो को मुल्तानी मिट्टी लगाने से बचना चाहिए, क्योकि मुल्तानी मिट्टी त्वचा से तेल सोख लेती है, इसलिए अगर आपकी त्वचा पहले से ही रूखी है, तो इसे लगाने से और सूख सकती है। अगर आपके चेहरे पर कहीं कटा-फटा है, तो मुल्तानी मिट्टी लगाने से वह जगह और खराब हो सकती है। अगर आपके चेहरे पर बहुत सारे पिंपल हैं, तो मुल्तानी मिट्टी लगाने से वे और बढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 

World TB Day: टीबी के उपचार और रिकवरी में डाइट निभाता है महत्वपूर्ण भूमिका, जानिए कैसे

Green Tea for Weight Loss: रोज एक कप ग्रीन टी से होगा वजन कम, और भी हैं फायदे

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज