नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Budget Day Saree : गोल्डन वर्क की साड़ी पहने पहुंची निर्मला सीतारमण, आखिर क्यों ख़ास है,यह साड़ी ?

आज के दिन यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारत का बजट 2025 पेश करेंगी। जिसको लेकर पूरे देश की नजर उनपर टिकी है
11:51 AM Feb 01, 2025 IST | Jyoti Patel
Budget Day Saree

Budget Day Saree: आज के दिन यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारत का बजट 2025 पेश करेंगी। जिसको लेकर पूरे देश की नजर उनपर टिकी हुई है। इस दौरान वित्त मंत्री सफेद रंग की गोल्डन वर्क वाली साड़ी पहनकर संसद पहुंची हैं। इस साड़ी के किनारों को गोल्डन वर्क से सजाया गया है। जिसको उन्होंने लाल ब्लाउज और एक शॉल के साथ बहुत ही सादगी से कैरी किया है।

आम नहीं है यह साड़ी

सफ़ेद गोल्डन वर्क की साड़ी पहने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitaraman)संसद पहुंचकर आज बजट पेश करेंगी। लेकिन इससे पहले आपको बता दें, यह साड़ी कोई आम साड़ी नहीं है, बता दें वित्त मंत्री को यह साड़ी पद्मश्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने उपहार में दी थी। वैसे तो हर साल वित्त मंत्री की साड़ियों पर बजट के दौरान ख़ासा ध्यान रहता है। लेकिन इस बार की साड़ी से एक खास भावना जुडी हुई है।

कौन हैं दुलारी देवी ?

आपको बता दें, दुलारी देवी (dulari devi) बिहार की मशहूर मधुबनी चित्रकार हैं, जिन्हे पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। दुलारी देवी ने यह साड़ी वित्त मंत्री को गिफ्ट में दी है। यह साड़ी न सिर्फ भारत की धरोहर और संस्कृति को पेश करती है, बल्कि पीएम मोदी की मेक इन इंडिया की पहल को भी आगे बढ़ाती है, और वित्त मंत्री ने आज के खास दिन पर यह साड़ी पहनकर पीएम मोदी की पहल को आगे बढ़ाने की और एक और कदम उठाया है। आपको बता दें, इस साड़ी को दुलारी देवी ने खुद बनाया है।

पद्मश्री दुलारी देवी की तैयार की हुई यह साड़ी उनके संघर्ष, परंपरा और कला की कहानी को बताती है। उन्होंने वित्त मंत्री से यह साड़ी गिफ्ट करते वक्त कहा था कि वो यह साड़ी पहनकर बजट 2025 पेश करें। सीतारमण ने भी उनकी भावनाओ और स्नेह का ध्यान रखते हुए यह साड़ी पहनी। दुलारी देवी ने मधुबनी के दौरे दौरान ये साड़ी भेट दी थी।

मछुआरा परिवार से ताल्लुक रखती हैं, दुलारी देवी

बिहार के मधुबनी जिले में जन्मीं दुलारी देवी मछुआरा समुदाय से आती हैं, जहां कला से उनका कोई संबंध नहीं था। दुलारी देवी ने कठिन परिस्थियों के चलते और उनसे संघर्ष करते हुए मधुबनी सीखी और यहीं से उन्होंने इसको अपनी पहचान बनाने का साधन बना लिया और कामयाबी के शिखर पर चढ़ती चली गई।

बजट सेशन में स्थानीय कला को देती हैं, बढ़ावा वित्त मंत्री 

वित्त मंत्री की हर बजट सेशन में साड़ियां हमेशा खास रहती हैं, वर्ष 2020 के बजट के दौरान सीतारमण ने पीली रेशम की साड़ी पहनी थी, जिस पर हरे रंग की लाइन वाला किनारा था। इसके अलावा 2021 का बजट पेश करते समय, सीतारमण ने पोचमपल्ली रेशम की साड़ी पहनी थी जिसमें लाल और सफेद रंग था। वहीं 2022 में बोमकाई साड़ी पहनी थी, जिसमें भूरे रंग की साड़ी में मैरून और सुनहरे बॉर्डर इसके जरिए उन्होंने ओडिशा के हैंडलूम हेरिटेज को बढ़ावा दिया था। बता दें, बोमकाई साड़ियां ओडिशा के बोमकाई गांव में बनाई जाती हैं।

2023 में बजट पेश करते समय, निर्मला सीतारमण ने लाल रेशम की साड़ी पहनी थी, जिसमें काले मंदिर की आकृति वाले बॉर्डर थे। यह साड़ी कर्नाटक के धारवाड़ क्षेत्र से संबंधित कसुती कढ़ाई की सुंदरता को प्रदर्शित कर रही थी, आपको बता दें, उनकी हर साड़ी के पीछे किसी का किसी क्षेत्र की कला की कहने जुडी होती है। 2024 में, सीतारमण ने कांथा कढ़ाई के साथ नीली टसर रेशम साड़ी पहनी थी, जो पश्चिम बंगाल में लोकप्रिय कला है।

ये भी पढ़ें: Nirmala Sitharaman : जानिए वित्त-मंत्री निर्मला सीतारमण की लाइफ से जुड़े अनछुए पहलुओं के बारे में, राजनीति से है पुराना नाता

 

Tags :
Budget 2025 NewsCultural significance of Nirmala Sitharaman’s sareesDulari DeviFinance Minister Nirmala SitharamanFM Nirmala Sitharaman saree fashionIndia culture reflected in Nirmala Sitharaman sareesNirmala Sitharaman Budget Day sareesNirmala Sitharaman SareeNirmala Sitharaman saree styleSarees worn by Nirmala Sitharaman Budget Dayudget 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article