नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Benefit of Guava : अमरूद के पानी से बालों की इन प्रॉब्लम्स से मिलेगा छुटकारा, ऐसे करें इस्तेमाल

अमरूद का फल खाने में बहुत ही स्वाद होता है। इसके साथ ही इसमें विटामिन सी भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
12:39 PM Nov 19, 2024 IST | Jyoti Patel
Benefit of Guava

Benefit of Guava :अमरूद का फल खाने में बहुत ही स्वाद होता है। इसके साथ ही इसमें विटामिन सी भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसलिए इसका सेवन सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत के साथ-साथ अमरुद आपके बालों के लिए भी कितना फायदेमंद हो सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी, कि अमरुद की पत्तियों में भरपूर मात्रा में विटामिन और पोषक तत्व पाए जाते हैं। आज हम इसका आपके बालों के लिए उपयोग के बारे में बताएँगे, इसके पत्तियों के पानी से आपको हेयरफॉल से छुटकारा मिल सकता है।इसके अलावा भी इसके बहुत से फायदे होते हैं। आज हम आपको इसके फायदों के बारे में बताएँगे

ऐसे करें अमरूद का पानी तैयार

इस पानी को तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले1 लीटर पानी में मुट्ठी भर अमरूद के पत्तों को धोकर डालना है। इसके बाद आपको अ इन पत्तों को 10 से 15 मिनट तक उबालना है। जब पानी उबलकर आधा नहीं हो जाता है, तो उसे ठंडा करके स्प्रे बॉटल में भर लीजिए। अब जब आप हेयरवॉश करें तो शैंपू में कुछ मात्रा इसकी मिक्स करके बाल में 5 से 7 मिनट लगाकर रखें। इसके बाद अपने बाल धो लें।

दही और एलोवेरा जेल

इसके अलावा आप दही में एलोवेरा जेल और अमरूद की पत्तियों का पानी मिलाकर हेयर मास्क बना लें। फिर इसे बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक लगाएं। यह नुस्खा भी आपके ग्रे हेयर्स को कम कर करता है। इसके अलावा इसके इस्तेमाल से आपके बाल तेजी से बढ़ने लगेंगे, इसके साथ ही आपके बाल भी मजबूत बनते हैं।

अमरूद के पानी के फायदे

इस पानी को हफ्ते में दो बार लगाने से आपके बालो को अच्छा पोषण मिलेगा। इस पानी में मौजूद विटामिन सी बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और टूटने और गिरने की परेशानी कम करता है। इस पानी के इस्तेमाल से स्कैल्प पर जमी गंदगी को दूर होती है, साथ ही इससे ऑयल भी कंट्रोल रहता है।इससे बालों की मजबूती मिलती है और हेयर ग्रोथ में सुधार होता है। अमरूद का पानी बालों का नेचुरल हेयर कलर भी मेंटेन रखता है। वहीं, इसमें मौजूद विटामिन ए और सी की मात्रा बालों में बीटा कैरोटीन के अवशोषण को बढ़ाकर जड़ों को मजबूती देता है। इससे दो मुंहे बालों की समस्या से भी मुक्ति मिलती है।

ये भी पढ़ें : Home made cream : सर्दियों में ड्राई स्किन से बचने के घर पर बनाएं ये क्रीम, चेहरा बना रहेगा खिला-खिला

Tags :
Ayurvedic water for hair washGuava leaves for hair side effectsGuava leaves water benefits for hair growthGuava leaves water benefits for hair overnightHair washhome remedy for hair healthHow to use guava leaves for hair growthlifestyleअमरूद के पत्तों का पानीअमरूद के पत्तों के पानी को करें बालों पर अप्लाईअमरूद पानी से बालों के मिलने वाले फायदेबालों का कैसे रखें ख्यालए बालों की समस्याएं

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article