नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Ayushman Card : आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद अस्पताल नहीं कर रहा इलाज तो फौरन करें ये काम, यहां दर्ज कराएं शिकायत..

Ayushman Card मोदी सरकार ने अपने प्रथम कार्य़काल के दौरान साल 2018 में गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Card) शुरू की थी। इस योजना के तहत हर गरीब को 5 लाख तक के हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा मिलती...
05:37 PM Aug 24, 2023 IST | Ekantar Gupta
Ayushman Card gives you chance to get free cure of 5 lakh in any hopital of india

Ayushman Card मोदी सरकार ने अपने प्रथम कार्य़काल के दौरान साल 2018 में गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Card) शुरू की थी। इस योजना के तहत हर गरीब को 5 लाख तक के हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है। यानी कि हर गरीब को अस्पताल में 5 लाख तक का इलाज फ्री मिलता था। इस योजना के लांच होने के बाद आयुष्मान भारत स्कीम (Ayushman Bharat Scehme) की वेबसाइट के मुताबिक 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को इस आयुष्मान कार्ड के कारण फ्री इलाज मिल चुका है।

अस्पताल इलाज करने से नहीं कर सकता मना
यदि आप भी आयुष्मान कार्ड धारक (Ayushman Card) है और मान लीजिए कि आपको कोई बीमारी है तो आप अपना 5 लाख तक का फ्री इलाज करा सकते है। मान लीजिए आप अस्पताल में गए है तो अस्पताल के कर्मचारियों को आपका इलाज करना ही पड़ेगा लेकिन अगर आपका इलाज करने से मना किया जाता है तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते है, जिसके बाद उस अस्पताल पर तुरंत ही कार्रवाई की जाएगी।\

यह भी पढ़ें - Branded Vs Generic Medicine : नाम बदलकर बाजार में बेची जा रही है जेनेरिक दवाएं, ब्रांड के नाम पर वसूला जा रहा पैसा…

केवल इस कंडीशन पर नहीं करते शिकायत
आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) होने के बावजूद भी आप एक शर्त पर अस्पताल या डॉक्टर की शिकायत नहीं कर सकते है। शर्त यह कि अस्पताल के पास मरीज के लिए स्पेसिफिक ट्रीटमेंट होना चाहिए। अगर मरीज के इलाज के लिए अस्पताल के पास स्फेसिफिक ट्रीटमेंट की सुविधा नहीं है तो आप शिकायत दर्ज करवा नहीं करवा सकते हैं।

कैसे और कहां कर सकते हैं शिकायत
- आयुष्मान भारत स्कीम कार्ड होल्डर नेशनल टोल-फ्री नंबर 14555 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
- आयुष्मान भारत स्कीम के तहत अलग-अलग राज्यों के लिए शिकायत दर्ज करवाने के लिए टोल-फ्री नंबर की सुविधा मिलती है।
- उत्तरप्रदेश के लिए टोल फ्री नंबर 180018004444, बिहार के  लिए 104 और उत्तराखंड के लिए टोल फ्री नंबर 155368 और 18001805368 है।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Ayushman CardAyushman Card benefitsAyushman Card Helpline MemberAyushman Card kaise Banta haiAyushman Card Kaise BanwayeAyushman Card Ke FaydeEkantar GuptaHow to make Ayushman Card

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article