नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

क्या आपके चेहरे पर दिख रही हैं झुर्रियां? ये घरेलू तरीके दिलाएंगे छुटकारा

स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए हम तरह-तरह के उपाय करते हैं। घरेलु नुस्खे हमारी स्किन के लिए कारगर साबित होते हैं।
10:30 AM Apr 07, 2025 IST | Jyoti Patel
Home Remedies For Wrinkles

Home Remedies For Wrinkles: हम अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए हम तरह-तरह के उपाय करते हैं। घरेलु नुस्खे हमारी स्किन के लिए काफी कारगर साबित होते हैं। अक्सर बढ़ती उम्र के साथ त्वचा पर झुर्रियां आने लगती हैं। वैसे तो बढ़ती हुई उम्र के साथ त्वचा में कई तरह के बदलाव आते हैं। लेकिन, अगर त्वचा की सही तरह से देखरेख की जाए और अपनी दिनचर्या का ध्यान रखा जाए तो झुर्रियों से बचा जा सकता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु नुस्खों के बारे में बताएँगे, जिनसे आप अपने चेहरे पर आने वाली झुर्रियों को कम कर सकतें हो। इसके लिए आपकी स्किन के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। नारियल के तेल में लॉरिक एसिड से भरपूर होता है, इसमें एंटी-इंफ्लेमेरी गुण होते हैं जो त्वचा को इंफ्लेमेशन से बचाते हैं।

नारियल तेल के इस्तेमाल से कम होती हैं झुर्रियां

आपको बता दें, झुर्रियों को कम करने के लिए चेहरे पर नारियल के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आप नारियल के तेल को हथेली पर लेकर चेहरे पर अच्छे से मलें और एक घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इस तेल को रातभर भी चेहरे पर लगा सकतें है।

नारियल तेल में मिलाएं कैस्टर ऑयल

चेहरे पर नारियल के तेल और कैस्टर ऑयल को मिलाकर लगाने पर झुर्रियां कम होने लगती हैं। कैस्टर ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। जो एजिंग साइंस को कम करने में मददगार होते हैं। नारियल का तेल कोलाजन के प्रोडक्शन को बढ़ाने में भी असरदार होता है और इन दोनों तेलों को मिलाकर लगाने पर स्किन को जरूरी मॉइश्चर भी मिलता है। दोनों तेलों की 2-3 बूंदे हथेली पर लेकर मलें और चेहरे पर लगाकर एक से डेढ घंटे लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.

नारियल तेल में मिलाएं हल्दी (Home Remedies For Wrinkles)

चेहरे पर झुर्रियां कम करने के लिए नारियल तेल और हल्दी मिलाकर लगानी चाहिए। हल्दी में एंटी-एजिंग गुण होते हैं और इसके औषधीय गुण त्वचा को जवां बनाए रखने में अच्छा असर दिखाते हैं। इसके लिए आपको नारियल का तेल हथेली पर लेकर इसमें चुटकीभर हल्दी मिक्स करके चेहरे पर मली जा सकती है।

यह भी पढ़ें: 

Tags :
fine lineshome remedies for fine lineshome remedies for wrinklesnatural treatment for wrinklesremedies for fine lineswrinkles

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article