नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Yuzvendra-Dhanashree Divorce: एलिमनी की चर्चा के बीच चहल ने धनश्री पर किया कटाक्ष? टी-शर्ट पर लिखा था- 'खुद आत्मनिर्भर बनो'

20 मार्च को क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ऑफिशियली अलग हो गए हैं, लेकिन कोर्ट में चहल जो टी-शर्ट पहनकर पहुंचे, वह चर्चा में आ गई है।
04:09 PM Mar 20, 2025 IST | Pooja

इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर व डांसर धनश्री 20 मार्च 2025 को ऑफिशियली तलाकशुदा हो चुके हैं। गुरुवार को दोनों को फैमिली कोर्ट के बाहर अलग-अलग स्पॉट किया गया। दोनों के वकील ने बताया कि उन्होंने आपसी सहमति से तलाक लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, तलाक के बाद युजवेंद्र को धनश्री को एलिमनी के तौर पर 4.75 करोड़ रुपए देने हैं, जिनमें से 2.37 करोड़ रुपए वह पहले ही दे चुके हैं।

तलाक लेने फैमिली कोर्ट पहुंचीं धनश्री हुईं ट्रोल

बता दें कि धनश्री फैमिली कोर्ट अपनी फैमिली के साथ पहुंची थीं। इस दौरान, उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस पहनी थी। जबकि अपने चेहरे को उन्होंने ब्लैक मास्क और सनग्लासेस से कवर किया हुआ था। जैसे ही उनका वीडियो सामने आया, वैसे ही नेटिजंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। पैपराजी इंस्टा पेज से शेयर किए गए वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'आ गई 5 करोड़ लेने।' वहीं, एक अन्य ने लिखा, 'धन लेके फ्री।'

युजवेंद्र ने पहनी 'आत्मनिर्भर' वाली टी-शर्ट, क्या धनश्री पर किया कटाक्ष?

तलाक की कार्यवाही के लिए युजवेंद्र भी पहुंचे थे, जिन्होंने इस दौरान एक ब्लैक कलर की टी-शर्ट और जींस पहनी थी। सुबह के वक्त उन्होंने हुडी भी पहनी हुई थी और अपने चेहरे को मास्क से छिपाया हुआ था। हालांकि, हमें उनका एक अन्य वीडियो मिला, जिसमें वह ‘बी योर ओन शुगर डैडी’ लिखी हुई टी-शर्ट पहने हुए नजर आए। दरअसल, ‘बी योर ओन शुगर डैडी’ का मतलब खुद को आर्थिक रूप से निर्भर बनाना, अपनी ज़रूरतों और इच्छाओं को पूरा करने के लिए किसी और पर निर्भर न रहना होता है। युजवेंद्र की टी-शर्ट पर लिखा यह कोट अप्रत्यक्ष रूप से धनश्री पर कटाक्ष हो सकता है, जिन्हें एलिमनी में चहल 4.75 करोड़ रुपए देंगे।

चहल और धनश्री का हुआ तलाक

20 मार्च को बॉम्बे हाई कोर्ट ने युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर मुहर लगा दी है। 'बार एंड बेंच' की रिपोर्ट के मुताबिक, चहल और धनश्री की शादी को चार साल हो गए हैं, लेकिन पिछले ढाई साल से दोनों अलग-अलग रह रहे थे। अब दोनों के बीच 4.75 करोड़ की एलिमनी पर सहमति बनी है। बता दें कि उन्होंने साल 2020 में शादी की थी।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Dhanashree VermaYuzvendra Chahalyuzvendra chahal-dhanashree verma DivorceYuzvendra dhanashree divorceचहल की टी-शर्टचहल-धनश्री तलाकधनश्री वर्माबी योर ऑन शुगर डैडीयुजवेंद्र चहलयुजवेंद्र-धनश्री तलाक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article