Yuzvendra-Dhanashree Divorce: धनश्री को एलिमनी में इतने करोड़ देंगे युजवेंद्र, कल आएगा फैसला
Yuzvendra-Dhanashree Divorce: मशहूर इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी अलग रह रही पत्नी धनश्री वर्मा लंबे समय से अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। काफी पहले से ऐसी खबरें आ रही थीं कि दोनों अलग होने जा रहे हैं। हालांकि, दोनों ने अपने तलाक की खबरों पर चुप्पी साधे रखी। इस बीच, युजवेंद्र द्वारा धनश्री को दी जाने वाली एलिमनी की डिटेल्स सामने आई हैं।
धनश्री को एलिमनी में 4 करोड़ 75 लाख रुपए देंगे युजवेंद्र
'बार एंड बैंच' की रिपोर्ट के मुताबिक, चहल तलाक के बाद धनश्री को एलिमनी में 4 करोड़ 75 लाख रुपए देंगे। जानकारी के मुताबिक, इनमें से 2 करोड़ 37 लाख क्रिकेटर पहले ही दे चुके हैं। दरअसल, चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए देने पर सहमति जताई थी। बता दें कि ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि धनश्री ने एलिमनी में 60 करोड़ रुपए की मांग की थीं। हालांकि, धनश्री के परिवार ने इस दावे को खारिज कर दिया था।
युजवेंद्र-धनश्री के तलाक पर 20 मार्च को आएगा फैसला
बता दें कि चहल और धनश्री ने 5 फरवरी 2025 को फैमिली कोर्ट में तलाक लेने की याचिका दायर की थी, जिसमें 6 महीने की कूलिंग ऑफ पीरियड को माफ करने की बात कही गई थी। हालांकि, कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया था। दरअसल, हिंदू मैरिज एक्ट में धारा 13B के तहत तलाक से पहले 6 महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड जरूरी होता है। ताकि इन महीनों में पति-पत्नी साथ रहने पर सहमति बना लें, लेकिन चहल और धनश्री ने फैमिली कोर्ट के इस फैसले को चुनौती देते हुए बॉम्बे हार्ट कोर्ट में अपील की थी। अब, उनके तलाक की कार्यवाही पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट को आदेश दिया है कि 20 मार्च 2025 तक इस पर फैसला करे।
बता दें धनश्री और युजवेंद्र चहल ने साल 2020 में शादी की थी। दोनों कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान डांस सीखते हुए एक-दूसरे के करीब आए थे। अगस्त 2020 में उन्होंने सगाई की थी और दिसंबर में उन्होंने शादी कर ली थी। हालांकि, 5 सालों के अंदर उनके रिश्ते में उथल-पुथल मच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों करीब ढाई सालों से अलग रह रहे हैं। हालांकि, अभी तक उन दोनों में से किसी ने भी अपने तलाक पर खुलकर बात नहीं की है।
ये भी पढ़ें:
.