• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Yuzi Divorce: क्या है युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक का कारण ? जानें पूरा मामला...

पिछले कुछ महीनों से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थी।
featured-img
Yuzi Divorce

Yuzi Divorce: पिछले कुछ महीनों से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थी। लेकिन अब रिपोर्ट्स की माने तो क्रिकेटर और उनकी डेंटिस्ट-कम-कोरियोग्राफर पत्नी ऑफिसियली अलग हो गए हैं। पिछले कई महीनों से ऐसी अफवाहें चल रही थीं कि दोनों अलग होने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों ने आपसी सहमति से अलह होने का फैलसा लिया है।

18 महीने से रह रहे थे अलग

युजवेंद्र और धनश्री गुरुवार, 20 फरवरी को सुबह करीब 11 बजे कोर्ट पहुंचे। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने शाम करीब 4:30 बजे तलाक के कागजात पर आधिकारिक तौर पर हस्ताक्षर किए। जज के निर्देश पर, दोनों ने काउंसलिंग सेशन भी लिया जो करीब 45 मिनट तक चला। दोनों ने कहा कि तलाक आपसी सहमति से हुआ है। अलग हुए जोड़े ने यह भी बताया कि वे 18 महीने से अलग रह रहे थे। युजवेंद्र और धनश्री ने कंपैटिबिलिटी इशू और लेकर तलाक की मांग के पीछे का कारण बताया। इस सब के बीच, युज़ी और वर्मा दोनों ही सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर की।

धनश्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, तनाव से आशीर्वाद तक - क्या यह आश्चर्यजनक नहीं है कि कैसे भगवान हमारी चिंताओं और परीक्षणों को आशीर्वाद में बदल सकते हैं? अगर आप आज किसी बात को लेकर तनाव में हैं, तो जान लें कि आपके पास एक विकल्प है।

चहल ने एक नोट शेयर किया

चहल ने सोशल मीडिया पर एक रहस्यमयी पोस्ट भी शेयर की। उन्होंने लिखा, "भगवान ने मुझे इतनी बार बचाया है कि मैं गिन भी नहीं सकता। इसलिए मैं केवल कल्पना ही कर सकता हूँ कि मुझे कितनी बार बचाया गया है, जिसके बारे में मुझे पता भी नहीं है। भगवान, हमेशा मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद, तब भी जब मुझे पता नहीं होता। आमीन।हालांकि दोनों की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, ना ही तलाक की कहबर को लेकर सोशल मीडिया पर दोनों में से किसी ने पोस्ट किया है।

ये भी पढ़ें :

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज