नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

दुल्हन बनेगी 'K3G' की यंग Poo, Malvika Raaj के बॉयफ्रेंड ने किया शादी के लिए प्रपोज, See pics

एक्टर Malvika Raaj जिसने कारन जौहर की 'Kabhi Khushi Kabhie Gham' में यंग 'Poo' का रोले निभाया था, एक्ट्रेस को बिजनेसमैन प्रणव बग्गा ने प्रोपोज़ किया । अपने फैंस को बताने के लिए मालविका ने इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट किये...
11:28 AM Aug 05, 2023 IST | Aakash Khuman

एक्टर Malvika Raaj जिसने कारन जौहर की 'Kabhi Khushi Kabhie Gham' में यंग 'Poo' का रोले निभाया था, एक्ट्रेस को बिजनेसमैन प्रणव बग्गा ने प्रोपोज़ किया ।

अपने फैंस को बताने के लिए मालविका ने इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट किये है और कैप्शन में लिखा है, ''Here we are, we've just begun
And after all this time, our time has come
Here we are, still goin' strong
Right here in the place where we belong #IvBeenWaitingForYou #ILoveYou ❤️💍''

फोटोज में साफ दिख रहा है कि मालविका वाइट गाउन स्ट्य्लेड़, मिनिमल एक्सेसरीज और मेकअप के साथ् जच रही है । खुले बालो में वह बहुत ही सुन्दर लग रही है। उनके साथ उनके पार्टनर ने भी वाइट कलर मैचिंग किया है ।

यह भी पढ़े - Jawaan : फिल्म जवान के दूसरे गाने का वीडियो हुआ लीक, फैरी पर डांस करते हुए नजर आए शाहरुख और नयनतारा

पहले फोटो में देखा जा सकता है कि वह मालविका के फ़ोरेहेअद पर किस कर रहे है । दूसरी फोटो में वह मालविका के लिए घुटनों के बल बैठे नजर आ रहे हैं । तीसरी और चौथी तस्वीर में दोनों इस पल का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।

फोटोज पोस्ट होने के तुरंत बाद, उनके fans एंड इंडस्ट्री के कई सितारों ने उनको बधाई दी ।

अभिनेत्री भाग्यश्री ने लिखा, ''Congratulations ❤️🥰''

अभिनेता और गायक शर्ली सेतिया ने लिखा, ''Sooo adorablee!! Congrats you twoo 🥰''

अभिनेता सूरज पंचोली ने लिखा, ''Finally !''

फिलहाल, हम मालविका को उनकी नई शुरुआत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। 'Kabhi Khushi Kabhie Gham' के अलावा वह एक्शन फिल्म 'स्क्वाड' में भी दिखाई दीं, जिसमें अभिनेता Danny Denzongpa के बेटे Rinzin Denzongpa भी थे। फिल्म का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म Zee5 पर हुआ।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।

Tags :
actressbollywood newsengagemententertainment newsHappy engagementKabhi Khushi Kabhie ghamMalvika raaj

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article