नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Yodha Song Tiranga Out: 'योद्धा' का नया गाना 'तिरंगा' हुआ रिलीज, एक्टर की देशभक्ति देख फैंस हुए खुश

Yodha Song Tiranga Out: सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म 'योद्धा' जल्द ही रिलीज़ होने वाली है, जिसका फैंस बेहद इंतज़ार कर रहे हैं। फिल्म में आपको जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलने वाले हैं। सभी फैंस इसके रिलीज़ का इंतज़ार...
01:09 PM Mar 12, 2024 IST | Anjali Soni
Yodha Song Tiranga Out(Photo-google)

Yodha Song Tiranga Out: सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म 'योद्धा' जल्द ही रिलीज़ होने वाली है, जिसका फैंस बेहद इंतज़ार कर रहे हैं। फिल्म में आपको जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलने वाले हैं। सभी फैंस इसके रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं, अब हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का नया गाना रिलीज़ किया है। अब गाना 'तिरंगा' रिलीज किया है, फैंस ने गाने को बेहद पसंद किया है।

फैंस ने पसंद किया फिल्म का गाना

बता दें कि 'योद्धा' फिल्म का नया गाना 'तिरंगा' 11 मार्च को रिलीज हो गया है। ये गाना देश प्रेम को दिखाता है, ये सॉन्ग फैंस को बेहद पसंद कर रहे हैं। इस गाने को बी प्राक ने अपनी आवाज दी है और साथ ही तनिष्क बागची ने इस गाने को कंपोज किया है। बता दें कि 'योद्धा' को लेकर फैंस के बीच खासा एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। बीते दिनों इस फिल्म की झलक टाइम्स स्क्वायर पर देखने को मिली थी। 'योद्धा' फिल्म के लिए एक्साइटमेंट में है फिल्म रिलीज़ से पहले ही छा गई है।

इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म

फिल्म 'योद्धा' 15 मार्च 2024 को फिल्म रिलीज़ हो गई है, इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल प्ले करेंगे। इसके साथ ही फिल्म में दिशा पटानी और राशि खन्ना भी हैं। इस फिल्म को अपूर्व मेहता और शशांक खेतान डायरेक्ट किया है। ये फिल्म बेहद कमाल होने वाली है साथ ही इसमें देशभक्ति देखने वाली है।

यह भी पढ़े: Vande Veeram Song: रिलीज हुआ ‘बस्तर’ का गाना ‘वंदे वीरम’, इमोशनल कर देगा सॉन्ग

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Bollywood latest newsentertainment newsEntertainment news in hindinews in hindirashi khannaSidharth MalhotraTirangatiranga songyodhaYodha Songyodha song tiranga out

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article