नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Yami Gautam Pregnant: यामी गौतम के घर बजेगी किलकारियां, सामने आया एक्ट्रेस का बेबी बंप

Yami Gautam Pregnant: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इतना चर्चा में नहीं रहती है। वह अपनी पर्सनल चीज़ों को फैंस के साथ इतना शेयर नहीं करती है। 2021 के समय एक्ट्रेस ने डायरेक्टर आदित्य धर के...
05:36 PM Feb 08, 2024 IST | Anjali Soni
Yami Gautam Pregnant(Photo-google)

Yami Gautam Pregnant: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इतना चर्चा में नहीं रहती है। वह अपनी पर्सनल चीज़ों को फैंस के साथ इतना शेयर नहीं करती है। 2021 के समय एक्ट्रेस ने डायरेक्टर आदित्य धर के साथ शादी की थी। अब शादी के तीन साल बाद यामी गौतम के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। ये न्यूज़ अभी तक एक्ट्रेस ने शेयर नहीं की है परन्तु कुछ रिपोर्ट में सामने आया है। ये भी पता चला है कि एक्ट्रेस पांच महीने से प्रेग्नेंट है।

इस दिन होगी घर आएगा नन्हा मेहमान 

डिलीवरी से जुडी कई बाते सामने आई है, जैसे यामी गौतम के घर नन्हा मेहमान जल्द ही आने वाला है। अभी एक्ट्रेस के साथ उनका पूरा परिवार बहुत एक्साइटिड हैं। साथ ही आज यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है। जिसके बाद यामी ने अपने फैंस को सरप्राइज दिया है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान यामी का बेबी बंप नजर आया है और साथ ही वह इसे छुपाते हुए भी नजर आ रही है।

फिल्म के दौरान बिजी हुई एक्ट्रेस 

यामी गौतम अपने आने वाली फिल्म को लेकर काफी बिजी है, फिल्म 'आर्टिकल 370' का ट्रेलर आज 8 फरवरी 2024 को रिलीज़ हो गया है। फिल्म में यामी के साथ अन्य स्टार भी है। फिल्म 23 फरवरी 2024 को सभी के लिए सिनेमाघरों रिलीज़ हो जाएगी। इस फिल्म में यामी लीड रोल प्ले कर रही है, जिसे आदित्य ने प्रोड्यूस किया है। इसका प्रमोशन करते हुए कपल को स्पॉट किया जा रहा है।

इस दिन रचाई शादी

यामी गौतम की शादी 4 जून 2021 को आदित्य संग हुई थी, दोनों कपल इससे पहले एक दूसरे को डेट कर रहे थे। अब शादी के 3 साल बाद एक्ट्रेस ने फैंस को एक गुड न्यूज़ दी है जिसे सुन हर किसी का दिल खुश हो गया है। बता दें कि यामी गौतम प्रेग्नेंट हैं। यामी मई में बच्चे को जन्म देंगी अभी एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को साढ़े पांच महीने हुए है और उन्होंने ये जानकारी सबसे छुपाकर रखी थी।

यह भी पढ़े: Anant-Radhika Wedding: मुकेश अंबानी के घर बजेगी शहनाई, शादी में ये सिंगर जमाएंगे महफ़िल

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें चलिए इसकी कीमत और फीचर्स पर नजर डालते हैं।

Tags :
Article 370article 370 trailerYami Gautam Aditya DharYami Gautam BabyYami Gautam childYami Gautam newsYami Gautam pregnantयामी गौतम पतियामी गौतम प्रेग्नेंटयामी गौतम प्रेग्नेंसीयामी गौतम बेबी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article