नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

World Cancer Day : ये बॉलीवुड एक्टर्स दे चुकें हैं, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात...

हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज के समय में कैंसर एक बड़ी गंभीर समस्या बन गई है।
03:32 PM Feb 04, 2025 IST | Jyoti Patel
World Cancer Day

World Cancer Day : हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। कैंसर को लेकर जागरूकता फ़ैलाने के मकसद से वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है।आज के समय में कैंसर एक बड़ी गंभीर समस्या बन गई है। हर साल लाखों करोड़ो लोगो की मौत इस गंभीर बीमारी एक कारण होती है। लेकिन कुछ लोग इस गंभीर बीमारी से जंग लड़कर जीवन की लड़ाई में जीत हासिल करने में कामयाब रहते हैं। ऐसे में आज हम आज ऐसी कई बॉलीवुड हस्तियों के बारे में बताने जा रहें हैं, जिन्होंने इस घातक बीमारी से अपनी जीती हैं।

संजय दत्त

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने 2020 में खुलासा किया था कि उन्हें स्टेज चार का फेफड़ों का कैंसर है। इसके बाद उन्होंने इलाज के दौरान वे कीमोथैरेपी लेने के पक्ष में नहीं थे। बता दें, इलाज के बाद आखिरकार उन्होंने कैंसर को मात दे दी, और उन्हें कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया।

सोनाली बेंद्रे

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को साल 2018 में स्टेज 4 मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला था। उन्होंने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वह न्यूयॉर्क में हाई-ग्रेड कैंसर का इलाज करवाया, इस दौरान उन्होंने इस बीमारी से जूझ रहे लोगो को प्रोहत्साहन देने के लिए अपडेट भी दिए थे। कुछ साल बाद वह कैंसर मुक्त हो गईं।

मनीषा कोइराला

बॉलीवुड की एक और एक्टर्स और फिल्म दिल से की अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने बताया कि 2012 में उन्हें डिम्बग्रंथि के कैंसर का पता चला था। जिसके बाद उन्होंने इसका इलाज कराया और कुछ समय बाद वे इससे उबर गईं। आपको बता दें, मनीषा अब स्वस्थ जीवन जी रही हैं, उन्होंने कुछ समय पहले संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज में नजर आई थी। जहां इनके काम को काफी सरहाना मिली।

ताहिरा कश्यप

आपको बता दें, 2018 में, ताहिरा कश्यप को उनके दाहिने स्तन में उच्च-श्रेणी के घातक कोशिकाओं के साथ DCIS (डक्टल कार्सिनोमा इन सीटू) का पता चला था। उपचार के बाद, वह विजयी हुईं। पिछले साल, ताहिरा ने निर्देशन में अपनी शुरुआत की। ताहिरा बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी हैं।

हिना खान

टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) भी इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रही हैं। हिना खान ने सोशल मीडिया के जरिए खुद इस बात का खुलासा किया था, कि वह ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से जूझ रही हैं और कैंसर स्टेज 3 पर है। लेकिन एक्ट्रेस हर परेशानी और मुश्किलों का सामना करते हुए मजबूती से खड़ी हुई हैं। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है, जल्द ही वे इस बीमारी से मुक्त हो जाएंगी।

ये भी पढ़ें : World Cancer Day 2025 : क्यों मनाया जाता है, विश्व कैंसर दिवस ? जाने इसके इतिहास, थीम से जुडी पूरी जानकारी

Tags :
Bollywood CelebscancerFebruaryhina khanSanjay DuttSonali BendreTahira Kashyapworld cancer day

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article