नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सोनू कक्कड़ ने भाई-बहन टोनी व नेहा से तोड़ा नाता, नेटिजंस ने इसकी वजह का लगाया अंदाजा

सिंगर सोनू कक्कड़ ने जब से अपने भाई-बहन टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ से रिश्ता तोड़ने की बात कही है, तब से नेटिजंस इसकी वजह तलाश रहे हैं।
10:12 AM Apr 13, 2025 IST | Pooja

पॉपुलर सिंगर सोनू कक्कड़ इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने अनाउंसमेंट की कि उन्होंने अपनी बहन नेहा कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ से नाता तोड़ लिया है। उनकी इस घोषणा ने फैंस को चौंका दिया और अब वे इसका कारण ढूंढने की कोशिश में लगे हुए हैं।

सोनू कक्कड़ ने अपने भाई-बहन टोनी-नेहा से तोड़ा नाता

बता दें कि हाल ही में, जब टोनी कक्कड़ ने अपना जन्मदिन मनाया, तो सोनू और उनके पति इस जश्न से गायब थे। अपने IG हैंडल और YouTube पर टोनी कक्कड़ ने अपनी जन्मदिन पार्टी की जो झलकियां शेयर की थीं, उनमें नेहा कक्कड़ और उनके माता-पिता सहित बाकी सब लोग थे, लेकिन सोनू और उनके पति कहीं नजर नहीं आए। खैर, सोनू कक्कड़ द्वारा अपने भाई-बहन से सभी रिश्ते खत्म करने की घोषणा के बाद नेटिज़ंस ने बताया कि वह और उनके पति नीरज तस्वीरों में कहीं नहीं दिखे। कथित तौर पर सोनू ने अपने भाई टोनी को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई भी नहीं दी।

नेटिजंस ने नेहा-टोनी से सोनू के रिश्ता तोड़े जाने की वजह का लगाया अनुमान

जैसे ही सोनू की अपने भाई-बहन से रिश्ता तोड़ने की पोस्ट 'रेडिट' पर शेयर की गई, वैसे ही नेटिजंस ने अनुमान लगाने शुरू कर दिए कि इसके पीछे क्या वजह हो सकती है। कुछ यूजर्स ने कहा कि यह एक पारिवारिक मुद्दा है, सोनू को इसे पब्लिक नहीं करना चाहिए था। जबकि अन्य ने कहा कि यह केवल एक पीआर स्टंट या प्रैंक हो सकता है। दूसरों ने बताया कि सोनू ने कुछ ही घंटों में पोस्ट हटा दिया, इसलिए यह मुद्दा सुलझ सकता है।

सोनू कक्कड़ की पोस्ट

बता दें कि सोनू कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक शॉकिंग पोस्ट शेयर की, जिसे उन्होंने कुछ घंटों बाद ही डिलीट कर दिया। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने भाई-बहन टोनी और नेहा से रिश्ता खत्म करने का फैसला किया है। उन्होंने उन्हें सुपरस्टार बताया और खुलासा किया कि अपने परिवार से रिश्ता खत्म करने का फैसला गहरी भावनात्मक पीड़ा के कारण लिया गया है और वह निराश हैं। वैसे, टोनी और नेहा ने अभी तक सोनू के फैसले और उनकी घोषणा पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Celeb Newsneha kakkarSonu KakkarTony Kakkarटोनी कक्कड़नेहा कक्कड़सोनू कक्कड़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article