नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Who is Sandhaya Suri : संध्या सूरी की फिल्म "संतोष" की ऑस्कर में एंट्री, जानें इस फिल्ममेकर की पूरी कहानी...

एक बार फिर भारतीय फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड लिस्ट से बाहर हो गई है। जी हां, लापता लेडीज को ऑस्कर में एंट्री मिलते-मिलते रह गई।
06:14 PM Dec 18, 2024 IST | Jyoti Patel
Who is Sandhaya Suri

Who is Sandhaya Suri: एक बार फिर भारतीय फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड लिस्ट से बाहर हो गई है। जी हां, लापता लेडीज को ऑस्कर में एंट्री मिलते-मिलते रह गई। इससे भारतीय सिनेमा जगत को बड़ा झटका लगा है। लेकिन अब भारतीय सिनेमा जगत से जुड़े लोगों को एक और फिल्म से बड़ी उम्मीद है। वो हैं उत्तर भारत में फिल्माई गई हिंदी फिल्म ‘संतोष’... हालांकि ये मूवी ऑस्कर में ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करेगी। लेकिन इसकी फिल्ममेकर का भारत से गहरा जुड़ाव रहा है।

कौन हैं फिल्ममेकर संध्या सूरी..?

सिनेमा जगत के लिए ऑस्कर अवॉर्ड की अहमियत इससे जुड़े लोगों को भली भांति पता है। इस अवॉर्ड के लिए भारतीय सिनेमा की मूवी को एंट्री मिलते-मिलते कई बार रह गई। इस बार भी कुछ ऐसा ही नज़र आया। सभी को लापता लेडीज को ऑस्कर में एंट्री मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब सभी की निगाहें फिल्ममेकर संध्या सूरी की हिंदी फिल्म ‘संतोष’ पर टिकी है। बता दें संध्या सूरी एक ब्रिटिश-इंडियन फिल्म मेकर हैं। उनके पिता यशपाल सूरी का जन्म भारत में हुआ था। लेकिन कामकाज के लिए उनके पिता भारत से शिफ्ट होना पड़ा था।

संध्या सूरी की फिल्म संतोष की ऑस्कर में एंट्री

भले ही संध्या सूरी की फिल्म संतोष ऑस्कर में ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करेगी। बता दें ये मूवी उत्तर भारत के अंदरुनी इलाकों पर आधारित है। संध्या सूरी की ‘संतोष‘ में शहाना गोस्वामी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। यह फिल्म एक विधवा के इर्द-गिर्द घूमती है। संध्या सूरी की फिल्म ‘संतोष’ ने ‘बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ कैटेगरी की टॉप 15 लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

राइटर और फिल्म निर्देशक है संध्या सूरी:

बता दें संध्या सूरी एक ब्रिटिश-भारतीय फिल्म निर्देशक हैं। इसके अलावा वो एक सफल राइटर भी है। संध्या सूरी अपनी ज्यादातर फिल्मों खुद ही स्क्रिप्ट लिखती है। उनको फिल्मों के साथ-साथ डॉक्यूमेंट्री बनाना भी काफी पसंद है। अब देखना होगा कि उनकी फिल्म को ऑस्कर में अवॉर्ड मिल पाता है या नहीं..?

ये भी पढ़ें : Mrunal Thakur : अदिवी शेष की फिल्म 'डकैत' में मृणाल ठाकुर ने इस बड़ी अभिनेत्री को किया रिप्लेस

Bandish Bandits : बंदिश बैंडिट्स कास्ट ने इंटरव्यू के दौरान किए अपने जीवन से जुड़े कई खुलासे

Tags :
filmographyhindi movie in oscarsSandhya suriSandhya suri lifesandhya suri movie santoshsantosh movie storyUnited Kingdom sent santosh film in oscarsWho is Sandhaya Suri

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article