• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जब श्रीदेवी संग बोनी कपूर के अफेयर की खबरें आईं सामने, तो पहली पत्नी मोना को मिली थी वजन कम करने की सलाह

एक बार बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना सूरी ने खुलासा किया था कि श्रीदेवी संग उनके पति के अफेयर के बाद उन्हें वेट लॉस करने की सलाह मिली थी।
featured-img

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने अपनी लाइफ में दो शादियां की। हालांकि, लोग उनकी पत्नी के रूप में दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी को ही जानते हैं। लेकिन श्रीदेवी से शादी करने से पहले बोनी अपनी पूर्व पत्नी मोना सूरी संग शादीशुदा थे। दोनों के दो बच्चे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर हैं। हालांकि, पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता होने के बावजूद वह श्रीदेवी पर दिल हार बैठे थे।

जब मोना सूरी को मिली वजन कम करने की सलाह

बता दें कि बोनी कपूर और श्रीदेवी की लव स्टोरी की चर्चा आम हो गई थी, जिस पर काफी बवाल भी हुआ था। दरअसल, बोनी पहले से मोना संग शादीशुदा और दो बच्चों के पिता थे। ऐसे में जब उनके और श्रीदेवी के अफेयर की खबरें सामने आईं, तो हर कोई हैरान रह गया। इतना ही नहीं, मोना भी बेहद शॉक्ड थीं। अपने एक पुराने इंटरव्यू में मोना ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि उस समय उन्हें वजन कम करने के लिए कहा गया, जो उनके लिए बहुत बड़ी बेइज्जती थी।

'DNA' के साथ एक पुराने इंटरव्यू में मोना ने अपने इस दर्द के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, ''वो बेइज्जती दर्दभरी थी, सामने हीरोइन थी और मुझ पर तरस खाया गया। मुझे नीचा दिखाया गया। इंडस्ट्री की कुछ मशहूर पत्नियों ने मुझे वजन कम करने की सलाह दी और सुझाव दिए कि मैं स्पा ज्वॉइन कर लूं। इन सब चीजों ने मुझे ये एहसास दिलाया कि मुझे स्टैंड लेना होगा और खुद को मजबूत बनाना होगा। मुझे सबकुछ फिर से शुरू करना था। इसके बाद मैंने अपने पेरेंट्स से कहा कि मैं अपनी पहचान बनाना चाहती हूं।''

जब टूटी शादी के बारे में बात करते वक्त झलका था मोना का दर्द

इसके आगे मोना ने जो कहा था, उसमें उनकी टूटी हुई शादी का दर्द साफ झलक रहा था। उन्होंने कहा था, ''अगर किसी की लाइफ में आपके लिए कोई जगह नहीं है, तो आपकी जिंदगी में भी उसके लिए जगह नहीं होनी चाहिए। ये मेरी आकाशवाणी थी। मैंने खुद को समझाया कि मेरा रिश्ता फेल हुआ है, मैं फेल नहीं हुई हूं।''

बता दें कि अब मोना सूरी और श्रीदेवी दोनों ही इस दुनिया में नहीं हैं। मोना सूरी ने 25 मार्च 2012 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वहीं, श्रीदेवी की मृत्यु 24 फरवरी 2018 को हुई थी। बोनी और श्रीदेवी की भी दो बेटियां जान्हवी कपूर और खुशी कपूर हैं, जो अपनी मां के नक्शेकदम पर चलते हुए एक्टिंग की दुनिया में पैर जमा रही हैं।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज