नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Desh Bhakti Film: देशभक्ति पर बनी है ये खास फिल्मे, देख कर हो जाएगा दिल खुश

Desh Bhakti Film: देश के लिए प्रेम तो सभी के मन में होते हैं चाहे आजादी हो या आजादी के लड़ाई की बात इसके बारे में जानकारी रूह काप जाती है। लोगों को देश के लिए जागरूक बनाने के लिए...
05:15 PM Jan 24, 2024 IST | Anjali Soni
Desh Bhakti Film(Photo-google)

Desh Bhakti Film: देश के लिए प्रेम तो सभी के मन में होते हैं चाहे आजादी हो या आजादी के लड़ाई की बात इसके बारे में जानकारी रूह काप जाती है। लोगों को देश के लिए जागरूक बनाने के लिए बॉलीवुड ने खास फ्लिमे बनाई है। जिसे देख कर सभी के मन में देश भक्ति की भावना जाग जाती है, आज हम भी इस 26 जनवरी के मोके लिए लिए एक लिस्ट लाए है जिसमें देश भक्ति की फिल्मे शामिल है।

चलिए फ्लिमों के नाम और उनकी डिटेल जाने

बोर्डर (1997)

इस फ्लिम में आपको भारत-पाक की लड़ाई के बारे में जानकारी मिलती है। इस फ्लिम में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रोफ, पूजा भट्ट और भी कई स्टार्स शामिल थे। इस फ्लिम देश प्रेम की भावना है जिसे देखते ही आपके मन में जोश आ जाएगा। सभी किरदारों ने कमाल की एक्टिंग की है।

1971 (2007)

ये फ्लिम 2007 में रिलीज़ हुई थी और ये हिंदी फ्लिम है जिसका नाम 1971 है। इस फ्लिम डायरेक्ट अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा किया गया था, फ्लिम में आप देश में बन रही सरकार और भारत के प्रति हो रही साजिसों के बारे में जानोगे।

मंगल पांडे

ये फ्लिम 2005 में रिलीज़ हुई थी जिसका नाम मंगल पांडे है। मंगल पाण्डेय एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने 1857 में भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसी को मूवी में दिखाया गया है। द राइजिंग ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी लेकिन बॉक्स ऑफिस इंडिया द्वारा इसे औसत घोषित किया गया था।

लगान (2001)

यह फ़िल्म आशुतोष गौरीकर की मूल कथा पर आधारित है, जिसका उन्होनेही दिग्दर्शन किया है।

यह भी पढ़े: Sara Ali Khan Bholenath Temple: राम मंदिर की जगह भोलेबाबा के द्वार पहुंची सारा अली खान, यूजर्स ने किए जमकर कमेंट

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
26 January26 जनवरी26 जनवरी 2024Desh bhakti filmpatriotic film listpatriotic films namesRepublic Day 2024Republic day 2024 movieगणतंत्र दिवस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article