नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Ranbir Kapoor Films : ये है रणबीर कपूर का 5 बिंदास फिल्में, एनिमल से पहले इन फिल्मों ने भी मचाया था धमाल...

Ranbir Kapoor Films: रणबीर कपूर आज के समय के बॉलीवुड के वह सितारे बन चुके है जो अपनी एक्टिंग के दम पर किसी भी फिल्म को सुपर हिट कर बना सकते है। इन दिनों सिनेमाघरों में रणबीर कपूर की नई...
03:19 PM Dec 01, 2023 IST | Ekantar Gupta
watch these 5 Blockbuster Ranbir Kapoor Films before Animal

Ranbir Kapoor Films: रणबीर कपूर आज के समय के बॉलीवुड के वह सितारे बन चुके है जो अपनी एक्टिंग के दम पर किसी भी फिल्म को सुपर हिट कर बना सकते है। इन दिनों सिनेमाघरों में रणबीर कपूर की नई फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। फिल्म पहले ही दिन कमाई के सारे ऑकंड़े तोड़ रही है। आज हम आपको बताने वाले है रणबीर कपूर की वो फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन किया था। इसके साथ ही ये फिल्में आपको जरूर देख लेनी चाहिए अगर आपने नहीं देखी है तो...

ब्रह्मास्त्र- पार्ट वन शिवा

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor Films) की अब तक की फिल्मों में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में 'ब्रह्मास्त्र' का नाम शामिल है। इस फिल्म में रणबीर आलिया के साथ पहली बार स्क्रीन पर दिखे थे। इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 36 करोड़ था।

संजू

इसके बाद दूसरे नंबर पर 'संजू' फिल्म है। ये बायोपिक संजय दत्त की थी। जिसमें रणबीर ने संजय दत्त के रोल को ऐसे निभाया कि उनकी एक्टिंग देख लोग हिल गए थे। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 34.75 करोड़ से ओपनिंग की थी।

बेशर्म

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 'बेशर्म' फिल्म है। इस फिल्म ने पहले दिन 21.56 करोड़ का कलेक्शन किया था।

ये जवानी है दीवानी

चौथे नंबर पर दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी है'। इस फिल्म में रणबीर और दीपिका की केमिस्ट्री उनके फैंस को खूब पसंद आई थी। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन करीबन 19.60 करोड़ था।

तू झूठी मैं मक्कार

आखिर में और पांचवें नंबर पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor Films) और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' है। इस फिल्म का कलेक्शन पहले दिन 15.75 करोड़ था।

यह भी पढ़ें - आखिर Animal पर क्यों चली सेंसर बोर्ड की कैंची, इन पांच सींस को हटाने के लिए भी कहा…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Animal FilmAnimal film reviewEntertainment news in hindiRanbir KapoorRanbir Kapoor 5 Biggest opener filmRanbir Kapoor animal reviewRanbir Kapoor Box office reportRanbir Kapoor filmएनिमल फिल्म रिव्यूरणबीर कपूररणबीर कपूर फिल्म एनिमलरणबीर कपूर बिगेस्ट ओपनर फिल्म

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article