• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

विशाल ददलानी ने 6 साल बाद 'इंडियन आइडल' को कहा अलविदा, लिखा- 'मुझे उम्मीद है कि शो...'

मशहूर सिंगर व म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने 6 साल बाद इंडियन आइडल छोड़ दिया है।
featured-img

विशाल ददलानी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर संगीतकार हैं, जो पिछले 6 सालों से सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' से जुड़े हुए थे। हालांकि, फैंस को चौंकाते हुए विशाल ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह अब शो को छोड़ रहे हैं।

विशाल ददलानी ने छोड़ा 'इंडियन आइडल'

बता दें कि विशाल ददलानी सीजन 10 से सीजन 15 तक 'इंडियन आइडल' को जज करते रहे हैं। वे 'इंडियन आइडल जूनियर' सीजन 1 और 2 में भी जज थे। हालांकि, अब 6 साल बाद उन्होंने फिल्मों और अपने करियर पर फोकस करने के लिए शो को अलविदा कह दिया है। सीजन 15 के खत्म होते ही विशाल ने यह अनाउंसमेंट कर अपने फैंस को चौंका दिया। उन्होंने इसके लिए एक नोट भी लिखा।

उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर को-जजेस श्रेया घोषाल और बादशाह की एक रील शेयर की। रील के साथ उन्होंने लिखा, "मेरे पास बस इतना ही है दोस्तों! लगातार छह सीजन के बाद44333333, आज रात इंडियन आइडल में जज के तौर पर मेरा आखिरी एपिसोड है। मुझे उम्मीद है कि शो को मेरी उतनी ही याद आएगी, जितनी मुझे इसकी याद आएगी। श्रेया, बादशाह, आदि (आदित्य नारायण), आराधना, चित्रा, आनंद जी, सोनल, प्रतिभा, साहिल, सलोनी, मुस्कान, अभिशा, पूरी प्रोडक्शन टीम, विलास, पाक्या, कौशिक (पिंकी), और सभी सह-जज, गायक और संगीतकार इतने सालों से शुक्रिया! यह वाकई घर जैसा है!! वह मंच सच्चा प्यार है! संगीत बनाने, कॉन्सर्ट करने और लगभग कभी मेकअप न करने का समय आ गया है! जय हो!”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VISHAL (@vishaldadlani)

विशाल ने 'इंडियन आइडल' के कलाकारों और क्रू के प्रति जताया आभार

विशाल ने अपने दोस्तों को अलविदा कहते हुए रील को कैप्शन दिया। उन्होंने को-जजेस श्रेया घोषाल और बादशाह, होस्ट आदित्य नारायण, पूरे प्रोडक्शन क्रू और शो के सभी गायकों और संगीतकारों को धन्यवाद दिया।

विशाल ददलानी की उपलब्धियां

28 जून 1973 को मुंबई में जन्मे विशाल ददलानी एक सफल संगीतकार हैं, जिन्होंने शेखर के साथ मिलकर कई सुपरहिट गाने बनाए हैं। उन्होंने 1994 में 'इंडी बैंड पेंटाग्राम' की स्थापना करके अपनी जर्नी शुरू की। फिर, उन्होंने 'ओम शांति ओम', 'अनजाना अनजानी', 'दोस्ताना', 'बैंग बैंग', 'सुल्तान' और 'वॉर' जैसी फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज किया था। उन्होंने खुद भी 'धूम अगेन', 'कुर्बान हुआ', 'जी ले ज़रा', 'मरजानिया' और 'स्वैग से स्वागत' जैसे कई चार्ट-टॉपिंग हिट गाने गए हैं। इसके अलावा, उन्होंने फिल्म 'रा.वन' (2012) के लिए 'ग्लोबल इंडियन म्यूज़िक' अवार्ड जीता।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज