• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Virat Kohli Birthday: अपने बर्थडे पर विराट कोहली निभा रहे हैं Dad duty, अनुष्का शर्मा ने शेयर की क्यूट फोटोज

विराट कोहली का जन्मदिन 5 नवंबर को है और इस खास मौके पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जिसमें विराट अकाय और वामिका, के साथ समय बिताते हुए नज़र आ रहे हैं।
featured-img

Virat Kohli Birthday: आज अनुष्का शर्मा के पति और इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली 5 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में हर कोई विराट कोहली को जन्मदिन की जमकर बधाई दे रहा है। इसके साथ ही पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी खास अंदजा में अपने पति को बर्थडे विश किया, एक्ट्रेस ने विराट के बर्थडे पर अपने बेटे अकाय की पहली झलक शेयर की हैं।

अनुष्का ने विराट के बर्थडे अपर शेयर की की पहली तस्वीर

अनुष्का शर्मा अपने बच्चों को मीडिया से दूर रखना चाहती हैं इसलिए वह अपने बच्चों का चेहरा किसी के भी सामने नहीं लाती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने फैंस को अकाय की झलक दिखाने के लिए विराट के बर्थडे का खास दिन चूस किया है। अनुष्का ने ये खूबसूरत तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें विराट अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर कर कई सारी रेड हार्ट वाली इमोजी भी बनाए है।

दिखीं अकाय और वामिका की क्यूटनेस

अनुष्का शर्मा की शेयर की गई इस तस्वीर में विराट कोहली कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। विराट ने व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्राउन जींस पहनी है, साथ ही उनकी बेटी वामिका ने बेज टीशर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर वियर किया है। फोटोज में दोनों बच्चो का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है ऐसा इसलिए क्योंकि अनुष्का ने बच्चो के फेस पर हार्ट वाले इमोजी लगाए है। सभी फैंस पापा विराट की जमकर तारीफ कर रहे हैं कि वह कैसे इतने बिजी होते हुए भी अपने बच्चो का पूरा ध्यान रकते हैं। साथ ही अपनी फैमिली के साथ भी अच्छे से टाइम स्पेंड करते हैं।

यह भी पढ़े: Pushpa 2 Advance Booking: पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग ने छापे करोड़ो नोट, देखें कब होगी रिलीज़

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज