नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

'ऑस्कर' जीतने वाली 'जोकर' के मेकर्स ने खुद का बताया 'दिवालिया', जबकि फिल्म ने कमाए थे 3980 करोड़

ऑस्कर विनर मूवी 'जोकर' जैसी शानदार फिल्मों के प्रोड्क्शन हाउस 'विलेज रोडशो कंपनी' ने खुद को कोर्ट के सामने दिवालिया घोषित कर दिया है।
08:12 PM Mar 18, 2025 IST | Pooja

हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्म सीरीज में से एक 'द मैट्रिक्स' ने दुनियाभर में सिने-प्रेमियों का दिल जीत लिया था। आज भी इस सीरीज को काफी पसंद किया जाता है। फिल्म ने अच्छी कमाई भी की थी, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि 'मैट्रिक्स' और 'जोकर' जैसी फिल्में बनाने वाला प्रोड्क्शन हाउस 'विलेज रोडशो कंपनी' ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है।

'विलेज रोडशो कंपनी' ने खुद को बताया 'दिवालिया'

बता दें कि 'विलेज रोडशो कंपनी' ने खुद को यूएस कोर्ट के सामने दिवालिया बता दिया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो ‘मैट्रिक्स’ और ‘Oceans 11’ जैसी फ्रेंचाइजी बनाने वाले 'विलेज रोडशो एंटरटेनमेंट ग्रुप' ने डेलावेयर में 223.8 मिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी और 163.1 मिलियन डॉलर के लोन के साथ दिवालियापन संरक्षण की मांग की है। कंपनी का ऐसा कहना है कि उनकी 'Warner Bros Discovery Inc.' से एक लंबी लीगल लड़ाई चल रही है, जिसकी वजह से वे दिवालिया हो चुके हैं।

दरअसल, कंपनी ने साल 2021 में 'मैट्रिक्स' सीरीज की आखिरी फिल्म 'The Matrix Resurrections' के रिलीज होने के बाद 2022 में वॉर्नर ब्रोज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि कंपनी ने फिल्म के थिएटर रेवेन्यू से शेयर देने में आनाकानी की थी। ऐसे में इस कानूनी लड़ाई के बाद कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन काफी खराब हो गई।

बता दें कि यह कंपनी 1997 में शुरू की गई थी, जिसके तहत 'जोकर', 'The Great Gatsby' और 'LEGO Movie' जैसी 100 से ज्यादा फिल्में बनाई गई है। 2017 से इस कंपनी के साथ 'Falcon Strategic Partners' और 'Vine Media Opportunities' भी जुड़ी हुई हैं। 'विलेज रोडशो कंपनी' ने साल 1990 में भारत में मल्टीप्लेक्स की शुरुआत की थी, जब कंपनी ने 'PVR (यानी प्रिया विलेज रोडशो) बनाया था। बता दें कि अब इसे 'PVR INOX' के नाम से भी जाना जाता है, जो साउथ एशिया की सबसे बड़ी सिनेमाहॉल फ्रेंचाइजी है।

ये भी पढ़ें:

Tags :
JokerMatrix seriesPVRRoadshow Production company BankruptcyVillage Roadshow ProductionWarner Bros Discoveryविलेज रोडशो प्रोडक्शन कंपनी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article