नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Viju Khote : महज 7 मिनट के रोल के लिए ले डाली थी इतनी फीस, क्या आप जानते है इस एक्टर को ??

Viju Khote : बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे है जिन्होंने भले ही किसी फिल्म में कुछ ही मिंटो को रोल किया हो लेकिन सिनेमाजगत में उनका वह किरदार हमेशा के लिए अमर हो गया हो। आज हम आपको एक ऐसे...
03:29 PM Oct 04, 2023 IST | Ekantar Gupta
Viju Khote aka Kaalia get Famous by Film Sholay after 7 Minutes role

Viju Khote : बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे है जिन्होंने भले ही किसी फिल्म में कुछ ही मिंटो को रोल किया हो लेकिन सिनेमाजगत में उनका वह किरदार हमेशा के लिए अमर हो गया हो। आज हम आपको एक ऐसे ही सितारे की कहानी के बारे में बताने जा रहे है जिसने एक फिल्म में बस 7 मिनट का रोल किया था लेकिन उस 7 मिनट के किरदार ने भी लोगों के दिलों में अपनी एक छाप छोड़ दी। ये कोई और फिल्म नहीं बल्कि फिल्म शोले है।

अरे ओ कालिया....

जी हां फिल्म शोले में गब्बर सिंह, जय, वीरू और ठाकुर ऐसे कई बड़े किरदार थे, जिनके ऊपर फिल्म की पूरी कहानी थी। लेकिन इन सब किरदारों के बीच एक किरदार ऐसा भी था जिसे स्क्रीन पर सिर्फ 7 मिनट तक ही देखा गया। ये और कोई नहीं बल्कि फिल्म शोले में कालिया का किरदार निभाने वाले एक्टर विजू खोटे (Viju Khote) है।

इतनी ली थी फीस

विजू खोटे भले ही (Viju Khote) भले ही उस समय कोई बड़े सितारों में न हो लेकिन उन्होंने अपने इस किरदार से बड़े सितारों के किरदारों को भी टक्कर दी थी। बताया जाता है कि जब उन्हें यह किरदार ऑफर हुआ था तब उनके पास ज्यादा काम नहीं था, जिसके कारण विजू ने तुरंत ही इस किरदार के लिए हामी भर दी थी। और विजय को इस किरदार के लिए 2500 रुपये मिले थे।

कई फिल्मों में की बेहतरीन एक्टिंग

शोले के अलावा विजू खोटे ने कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने कई फिल्मों में अपने किरदारों को ऐसे जीवित कर दिया कि उनके दुनिया से जाने के बाद भी आज भी लोग उन्हें याद करते है। विजू की डॉयलाग डिलीवरी और शानदार कॉमिक टाइमिंग आज भी लोगों को याद है। फिल्म अंदाज अपना अपना में उनका वह डॉयलाग तो आपको याद ही होगा कि गलती से मिस्टेक हो गई। आज भी कई लोग गलती होने के बाद लोगों को हंसाने के लिए ये डायलॉग बोलते नजर आ ही जाते है।

यह भी पढ़ें - Surat News : चमत्कार…, डूबते बच्चे को मिला भगवान गणेश का आर्शिवाद, 24 घंटे तक मूर्ति के सहारे तैरता रहा बच्चा

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Ekantar GuptaKaalia Fees in SholayKaalia in SholayRamesh SippiSholay BudgetSholay DirectorSholay Funny ScenesSholay Release DateSholay SongsSholay StarcastViju KhoteViju Khote in SholayViju Khote Movies

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article